advertisement
आम आदमी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी है. अब उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर पार्टी की तरफ से 100 संभावित उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. जिन्हें फिलहाल विधानसभा प्रभारी कहा जा रहा है. आम आदमी पार्टी सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने इन नामों का ऐलान किया. साथ ही बताया कि इनमें से 35 फीसदी लोग पिछड़े वर्ग से हैं.
आम आदमी पार्टी के राज्य प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि, आम आदमी पार्टी 100 विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी कर रही है. जो पार्टी के संभावित उम्मीदवार होंगे. इस मंशा के साथ पार्टी ने इन प्रभारियों का चयन किया है. इस सूची में सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व पिछड़े वर्ग के लोगों को दिया गया है. इस सूची में डॉक्टर भी हैं, इंजीनियर भी हैं, वकील भी हैं, पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट लोग भी हैं.
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए. साथ ही इस चुनावी यात्रा के दौरान दोनों ने एक तिरंगा यात्रा भी निकाली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Sep 2021,08:52 PM IST