मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी चुनाव: महिला वोटर्स पर पार्टियों की नजर, लेकिन आसान नहीं डगर

यूपी चुनाव: महिला वोटर्स पर पार्टियों की नजर, लेकिन आसान नहीं डगर

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में महिलाओं को अनदेखा करने की गलती नहीं कर सकते राजनीतिक दल.

अनंत प्रकाश
पॉलिटिक्स
Updated:


वोटिंग की लाइन में लगीं महिला मतदाता (फोटो: PTI)
i
वोटिंग की लाइन में लगीं महिला मतदाता (फोटो: PTI)
null

advertisement

यूपी में तकरीबन 47% महिला वोटर्स हैं. वोट डालने के मामले में भी महिलाएं पुरुषों से आगे हैं. खास बात ये है कि विधानसभा चुनाव में महिलाओं का रुझान पुरुषों के मुकाबले ज्यादा देखा जाता है.

(फोटो: Anant Prakash/TheQuint)

ये आंकड़े बताते हैं कि विधानसभा चुनावों में महिलाओं का रुझान आम चुनाव की अपेक्षा ज्यादा होता है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि स्थानीय मुद्दे जैसे पानी, बिजली और शासन व्यवस्था महिलाओं को सीधे-सीधे प्रभावित करती हैं. वहीं राष्ट्रीय सरकार की नीतियां पुरुषों को ज्‍यादा प्रभावित करती हैं.

ऐसे में साल 2017 के चुनाव में राजनीतिक पार्टियों ने महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए खास तैयारी शुरू कर दी है.

बीजेपी ने स्मृति ईरानी को दी जिम्मेदारी

बीजेपी ने स्मृति ईरानी को यूपी की महिला मतदाताओं को लुभाने की कमान संभाली है. इसके लिए बीजेपी ने ‘उड़ान’ नामक कैंपेन शुरू किया है.

स्मृति ईरानी प्रदेश की तमाम विधानसभाओं में डिजिटल माध्यम की मदद से महिलाओं से संवाद स्थापित कर रही हैं.

कांग्रेस और सपा ने भी कसी कमर

कांग्रेस ने भी राज्य की तकरीबन 50% महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए खास तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा जा सकता है.

समाजवादी पार्टी के प्रमोशनल वीडियो में महिलाओं को खास तौर पर टारगेट किया गया है. खास बात ये है कि सपा ने महिला वोटरों को जाति और धर्म से ऊपर उठकर एक महिला मतदाता के रूप में वोट मांगने की कोशिश की है.

अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. इसके साथ ही चुनाव से पहले ही डिंपल यादव महिलाओं को ध्यान में रखकर किए जाने वाले आयोजनों में मुख्य भूमिका निभाती आई हैं.

मलाला डे पर कार्यक्रम को संबोधित करती हुई सांसद डिंपल यादव (फोटो: Facebook)

डिंपल यादव लगातार महिला केंद्रित कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रही हैं और अब चुनाव के वक्त समाजवादी पार्टी महिला मतदाताओं के सामने पार्टी का सबसे चिर-परिचित चेहरा लेकर जाने की तैयारी में है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मायावती ने अपने अंदाज में शुरू किया महिलाओं को रिझाना

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने महिलाओं को रिझाने के लिए अपने अंदाज में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. बीएसपी ने बुलंदशहर गैंगरेप और बदायूं डबल सुसाइड केस के खिलाफ आवाज उठाते हुए बीएसपी की सरकार बनाने की अपील की है.

बीएसपी ने महिला उम्मीदवारों को भी कैंडि‍डेट लिस्ट में जगह दी है.

लेकिन आसान नहीं है डगर

उत्तर प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के मुद्दे अलग-अलग हैं. ऐसे में पार्टियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि क्या स्थानीय कार्यकर्ता और उम्मीदवार महिलाओं को रिझाने में कामयाब होंगे. सभी पार्टियों के चुनावी घोषणापत्रों के सामने आने पर भी काफी कुछ तय होगा कि आखिर पार्टियां किस हद तक महिला मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करना चाहती हैं.

लेकिन एक बात तय है कि कोई भी पार्टी उत्तर प्रदेश में महिला मतदाताओं को अनदेखा नहीं कर सकतीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Jan 2017,06:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT