मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MLA के विरोध के बाद BJP MP बालियान की पुलिस को चेतावनी-एक्शन लो या रास्ते से हटो

MLA के विरोध के बाद BJP MP बालियान की पुलिस को चेतावनी-एक्शन लो या रास्ते से हटो

यूपी के मुजफ्फरनगर में बीजेपी विधायक की गाड़ी पर हमला, पार्टी के विरोध में जमकर नारेबाजी

पीयूष राय
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बीजेपी नेता पर हुआ हमला</p></div>
i

बीजेपी नेता पर हुआ हमला

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

advertisement

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सिसौली में बीजेपी विधायक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. गुस्साए युवकों ने विधायक की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की और पत्थरबाजी हुई. इसके अलावा बीकेयू कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक की गाड़ी पर काला तेल भी फेंका. किसानों ने बीजेपी विधायक पर ये गुस्सा पुलिस की मौजूदगी में उतारा. पहले तो विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू हुई और उसके बाद लोग हिंसा पर उतर आए.

बुढ़ाना विधानसभा से बीजेपी विधायक उमेश मलिक पर ये हमला हुआ. ये मामला किसानों की राजधानी सिसौली कस्बे का है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता के विरोध का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई जाट बीजेपी नेताओं का जमकर विरोध हुआ और इस दौरान कई बार झड़प भी हुई.

BJP सांसद ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम

बीजेपी सांसद संजीव बालियान ने इस घटना को लेकर मुजफ्फरनगर एसएसपी को अल्टीमेटम दे दिया है. उन्होंने कहा कि,

"लोग ये वहम दिल से निकाल दें, हम यहीं मिलेंगे. कोई ये इलाका छोड़कर नहीं जाने वाला है. बिल्कुल वहम अपने दिमाग से निकाल दो और कप्तान साहब या तो आप कार्रवाई कर लो या फिर बीच से हट जाओ. सबको अपने कार्यकर्ता प्यारे हैं, हमारे परिवार का हिस्सा हैं. उम्मीद करूंगा कि आज के बाद जनपद में कानून का राज कायम हो."

पश्चिम यूपी में कमजोर पड़ रही बीजेपी की पकड़?

2014 में मोदी वेव और जाटों के मजबूत समर्थन के दम पर भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्लीनस्वीप किया था. 2019 में भी BJP ने अपना प्रदर्शन बरकरार रखा और पश्चिम में अपना परचम फैलाया. इसके पीछे जाटों का समर्थन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था.

लेकिन किसान आंदोलन की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में BJP की पकड़ कमजोर होती नजर आ रही है. इसका ताजा उदाहरण मुजफ्फरनगर में देखने को मिला जहां बुढ़ाना के बीजेपी विधायक उमेश मालिक भारतीय किसान यूनियन के गढ़ सिसौली गांव में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे. उग्र भीड़ ने सिर्फ विरोध में नारे ही नहीं बल्कि उनके काफिले में तोड़फोड़ भी की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गांवों में बीजेपी नेताओं का विरोध

कुछ दिनों पहले मेरठ में भी बीजेपी विधायक जितेंद्र सतवाई को एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था जिसमें वहां मौजूद पुलिस ने किसी तरीके से बीच-बचाव कराया था. कुछ महीने पहले फरवरी में विवादित कृषि कानूनों के फायदे बताने शामली पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. शामली के भैंसवाल में संजीव बालियान और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई थी. विरोध के बढ़ते स्वर को देखते हुए बीजेपी ने अपने नेताओं और मंत्रियों को गांव-गांव जाकर नए कृषि कानूनों के फायदे गिनाने के लिए कहा था.

यूपी पंचायत चुनाव ने दिए संकेत

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में और खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है लेकिन भारतीय किसान यूनियन और राष्ट्रीय लोकदल के मुखर विरोध से उनकी कई जगह किरकिरी हुई है. यूपी पंचायत चुनाव में इस इलाके में बीजेपी की हार भी इसी ओर इशारा कर रही है. राष्ट्रीय लोक दल अपने भाईचारा सम्मेलन से जाट और मुसलमानों को दोबारा जोड़ने की कोशिश कर रहा है. बदलते समीकरण के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय जनता पार्टी जाटों को अपने साथ जोड़ कर रख पाएगी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Aug 2021,09:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT