advertisement
उत्रर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई के दौरे पर हैं, जहां वो यूपी में फिल्म सिटी बनाने को लेकर कई इंवेस्टर्स के साथ बैठक करने वाले है. जिसको लेकर महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे और योगी आमने सामने हैं. उद्धव ने बिना नाम लिए एक दिन पहले कहा था कि ‘कम्पटीशन होना अच्छी बात है, लेकिन चिल्लाकर, धमकाकर कोई लेकर जाना चाहेगा तो मैं वो होने नहीं दूंगा.’
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी यूपी में बॉलीवुड जैसी फिल्म सिटी बनाने की बात कर रहे हैं, अच्छी बात है, लेकिन ये समझ लेना की 100 साल से मुंबई को मिला बॉलीवुड का दर्जा खत्म हो जाएगा, लोग पूरी तरह से अन्य राज्यों में चले जाएंगे. बॉलीवुड के दर्जे को कोई खत्म नहीं कर सकता.
योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार और सिंगर कैलाश खेर से भी मुलाकात की इस बीच यूपी मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि 'इन्होंने अंडरवर्ल्ड के हाथों में फिल्म इंडस्ट्री को दे रखा है. ये बयानों के जरिए फिल्म इंडस्ट्री पर दबाव बना रहे हैं कि यहां से कोई जा नहीं सकता. हम कब कह रहे हैं कि हम बॉलीवुड ले जा रहे हैं, यूपी CM तो बस फिल्में बनाने के लिए एक बेहतर व्यवस्था दे रहे हैं.'
वहीं महाराष्ट्र गृह मंत्री ने कहा -
योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी निर्माण के लिए जगह भी आवंटित कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined