मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 क्यों ‘खामोश’ हैं मायावती,क्या है 2022 के लिए बीएसपी की रणनीति?  

क्यों ‘खामोश’ हैं मायावती,क्या है 2022 के लिए बीएसपी की रणनीति?  

SP, BSP, कांग्रेस जैसी विपक्षी पार्टियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये साबित करना है कि मुख्य विपक्षी पार्टी कौन है?

अभय कुमार सिंह
पॉलिटिक्स
Published:
क्यों ‘खामोश’ हैं मायावती,क्या है 2022 के लिए बीएसपी की रणनीति?
i
क्यों ‘खामोश’ हैं मायावती,क्या है 2022 के लिए बीएसपी की रणनीति?
null

advertisement

पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल मानकर यूपी की सभी पार्टियां अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस रही हैं. लेकिन बीएसपी पर ये आरोप लग रहे हैं कि बीजेपी से उसकी अंदरूनी 'साठगांठ' है. इस तर्क को साबित करने के लिए मायावती की तरफ से बीजेपी के लिए थोड़े नरम और कांग्रेस-एसपी के लिए गरम बयानों का उदाहरण दिया जाता है. तो बीजेपी को लेकर मायावती खामोश क्यों हैं? आखिर पार्टी 2022 के चुनावों के लिए क्या सोच रही है?

ऐसे में यहां समझेंगे-

  • क्या बीएसपी ने 2022 चुनाव के लिए अपनी रणनीति में कोई बदलाव किया है?
  • बीजेपी की तरफ बीएसपी का कथित ‘नरम रुख’ क्यों है?
  • एसपी-कांग्रेस पर क्यों बरसती दिखती हैं मायावती
  • चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी का बीएसपी के परफॉर्मेंस पर कोई असर होगा या नहीं

बीजेपी की तरफ 'नरम', कांग्रेस-एसपी पर 'गरम' क्यों ?

अलग-अलग अखबारों के लिए साल 1989 से यूपी चुनाव कवर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार बृजेश शुक्ला कहते हैं कि पिछले तीन दशक से बीएसपी की राजनीति एक जैसी ही रही है. पार्टी की राजनीति आंदोलन पर आधारित नहीं रहती है. चाहे वो हाथरस कांड जैसे मुद्दा ही क्यों न हो. एक तरफ जहां तमाम पार्टियां और नेता हाथरस पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलते दिखते हैं तो दूसरी तरफ मायावती और उनकी पार्टी की तरफ से प्रेस नोट या ट्वीट शेयर हो जाता है और उनके जो अपने समर्थक हैं, उनको इसी प्रेस नोट/प्रेस कॉन्फ्रेंस से मैसेज चला जाता है.

बृजेश शुक्ला का मानना है कि पिछले तीन दशकों में मायावती ने गठबंधन के साथ अपने प्रयोग भी करके देख लिए. मुलायम सिंह यादव से समझौता कर फिर गठबंधन तोड़ देना. बीजेपी के साथ पहले गठबंधन और फिर अलगाव. इसी तरह हाल ही में एसपी के साथ गठबंधन. ऐसे तमाम उदाहरण हैं जो बताते हैं कि मायावती समय के हिसाब से गठबंधन के प्रयोग करती हैं और इन प्रयोगों के आधार पर ही रणनीति भी तैयार करती हैं.

<b>कांग्रेस का पुराना वोटबैंक रहे हैं दलित. मायावती को ऐसा लगता है कि कांग्रेस जिस तरीके से सक्रिय है वो वोटबैंक कहीं कांग्रेस की तरफ फिर से न चला जाए. इसलिए वो कांग्रेस पर ज्यादा आक्रामक हैं.</b>
<b>बृजेश शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार</b>
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीएसपी के बीजेपी पर कथित नरम रुख को लेकर वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा कहते हैं कि बीएसपी अपनी रणनीति को पारंपरिक वोट बैंक तक सीमित रखती है. संगठन को मजबूत करने के लिए मायावती और उनकी पार्टी ये मानकर चलती है कि कि उनका सीधा मुकाबला बीजेपी से है.लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि बीजेपी और बीएसपी का वोट बैंक अलग-अलग है.

इसे उदाहरण से समझें तो 2019 के चुनाव में जब एसपी-बीएसपी साथ लड़ीं तब भी बीएसपी की सीटें कम नहीं हुईं, पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली थीं. बीएसपी का वोट प्रतिशत भी एक जैसा ही रहा है. बीजेपी को बहुमत मिला लेकिन बीएसपी वोट फीसदी बचाए रखने में कामयाब रही है. समाजवादी पार्टी के साथ ये देखने को नहीं मिला है.

चुनावों में बीएसपी का वोट फीसदी

  • 2019 लोकसभा चुनाव- 19.43%
  • 2017 विधानसभा चुनाव- 22.23%
  • 2014 लोकसभा चुनाव- 19.77%
  • 2012 विधानसभा चुनाव - 25.95%

बीएचयू के प्रोफेसर और दलित चिंतक एमपी अहिरवार बीएसपी की इस रणनीति को अलग नजरिए से देखते हैं. वो कहते हैं कि बीएसपी के समर्थकों को पहले से पता है कि बीजेपी उनके लिए खतरनाक है लेकिन कांग्रेस जैसी दूसरी पार्टियों से आगाह करने के लिए बीएसपी ज्यादा इनपर आक्रामक है.

समर्थक पहले से समझते हैं कि बीजेपी से उनको बचकर रहना है लेकिन कांग्रेस जैसी पार्टियां जब किसी मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहाने लगती हैं तो लोग भावनाओं में बह जाते हैं, ऐसे में अपने समर्थकों को सावधान करने के लिए बीएसपी और मायावती का ये स्टैंड दिखता है. जैसा पार्टी बहुत पहले से करती आई है.
एमपी अहिरवार, दलित विचारक, बीएचयू प्रोफेसर

'सिर्फ सोशल मीडिया और मीडिया पर भरोसा नहीं'

बृजेश शुक्ला, विनोद शर्मा और एमपी अहिरवार तीनों का ही ये मानना है कि बीएसपी ऐसी पार्टियों में रही है जिसके समर्थक मायावती के प्रेस नोट/कॉन्फ्रेंस और ट्वीट से ही अपनी राय बनाते हैं. मायावती का ये संदेश बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के पास जाता है, कई ग्रुप बूथ लेवल पर गांव-शहरों में बनाए गए हैं जो संदेश को लोगों तक पहुंचाते हैं.

एमपी अहिरवार का कहना है कि कई बार ऐसे तर्क दिए जाते हैं कि मायावती शांत क्यों हैं? वो इसलिए क्योंकि मेन, स्ट्रीम मीडिया बीएसपी के बयानों को दिखाती ही नहीं हैं.

प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं. विपक्ष की गतिविधियों को ये नजरंदाज करते हैं जिससे ऐसा नैरेटिव बनता है कि विपक्ष कोई मुद्दा उठाता ही नहीं है. हालांकि, सोशल मीडिया अपनी सार्थक भूमिका निभा रही है.
एमपी अहिरवार, दलित विचारक, बीएचयू प्रोफेसर
किसान आंदोलन को लेकर मायावती जो ट्वीट करती हैं, उसका सीधा संदेश बूथ लेवल के कार्यकर्ता तक जाता है. मायावती के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के अलावा सोशल मीडिया पर दलित नेताओं के ऐसे कई ग्रुप सक्रिय हैं जो हाई कमान का संदेश ग्राउंड लेवल तक पहुंचाते हैं.
विनोद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार
बीएसपी का जो आधार है वो छोटी-छोटी बैठकों से चलता है. छोटे-छोटे ग्रुप में गांव कस्बों में बैठक करते हैं. मायावती एक प्रेस नोट जारी करती हैं और उन्हीं की बात सुनी और मानी जाती है.
बृजेश शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार &nbsp;

भीम आर्मी का बीएसपी पर कितना असर? बुलंदशहर उपचुनाव में संकेत

ऐसे भी कयास लगाए जाते हैं कि खास तौर पर पश्चिमी यूपी में बीएसपी के प्रभाव पर चंद्रशेखर की भीम आर्मी (आजाद समाज पार्टी) का असर होगा.

वरिष्ठ पत्रकार बृजेश शुक्ला इसे समझाते हैं कि चंद्रशेखर पश्चिमी यूपी में काफी सक्रिय हैं. वो आंदोलनों में हिस्सा लेते हैं, आक्रामक भी हैं. हाथरस कांड के बाद वो काफी चर्चा में रहे लेकिन हाथरस कांड के बाद ही बुलंदशहर में जो उपचुनाव हुए वहां मायावती ने अपना कैंडिडेट खड़ा किया और दलित वोटर उनकी तरफ चले गए. हालांकि, चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी का भी कैंडिडेट वहां खड़ा था लेकिन दलित समुदाय ने मायावती को चुना.

बीएसपी कैंडिडेट को 66943 वोट हासिल हुआ औऱ दूसरे स्थान पर पार्टी रही. पहले स्थान पर 88645 वोट के साथ बीजेपी रही. वहीं तीसरे स्थान पर चंद्रशेखर की पार्टी रही 13530 वोट के साथ.

वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा कहते हैं कि चंद्रशेखर की पार्टी भी माहौल भांप रही है कि उसका कांग्रेस के साथ मिलना सही रहेगा या समाजवादी पार्टी के साथ. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि पारंपरिक दलित वोटर कभी भी मायावती की आलोचना बर्दाश्त नहीं करता.चंद्रशेखर भी इस कोशिश में हैं कि 2022 के चुनाव में वे मायावती के उत्तराधिकारी बनें. यही वजह है कि चंद्रशेखर कभी सीधे मायावती की आलोचना नहीं करते.

अगर अगले चुनाव में चंद्रशेखर की पार्टी और बीएसपी के प्रत्याशी खड़े होते हैं, तो जाहिर है वोट बंटेगा. नौजवान चंद्रशेखर के साथ होगा और पारंपरिक वोट मायावती के साथ. मुस्लिम वोट बैंक भी बंटेगा. इस वोट के बंटवारे का फायदा सीधे तौर पर बीजेपी को मिलेगा, जैसे बुलंदशहर उपचुनाव में भी देखने को मिला है.
विनोद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार

यूपी चुनाव में विपक्ष की स्थिति को समझाते हुए बृजेश शुक्ला बताते हैं कि बीजेपी का ये सोचना हो सकता है कि विरोध के जितने भी रास्ते हों वो पार्टी के लिए फायदेमंद है. यही वजह है कि वो आम आदमी पार्टी की भी बयानबाजी को जवाब देकर तवज्जो देती है. कांग्रेस पर निशाना साधती है. बीजेपी को ऐसा लगता है कि जितनी विपक्षी पार्टियां रहेंगी उसका फायदा पार्टी को मिल सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT