मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, SP में शामिल

UP के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, SP में शामिल

दिल्ली में उम्मीदवारों के चयन को लिए अहम बैठक भी चल रही है, जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल हैं

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UP के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा,</p></div>
i

UP के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा,

null

advertisement

UP के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनका पार्टी से इस्तीफा देना बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. इस्तीफा देने के बाद वो समाजवादी पार्टी में शामिल भी हो गए हैं. समाजवादी पार्टी की तरफ से बीजेपी को ये बड़ा झटका माना जा रहा है, मौर्य यूपी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. अखिलेश यादव ने खुद ट्टीट कर इसकी जानकारी दी है.

सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!

मौर्या के जाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि उनके समर्थक भी बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. मौर्या एक बड़े ओबीसी नेता हैं, ऐसे में बीजेपी के लिए ये बड़ा झटका है.

2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे 

स्वामी प्रसाद मौर्य 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. वो बीएसपी के बड़े नेताओं में से एक माने जाते थे. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि एक तरफ दिल्ली में उम्मीदवारों के चयन को लेकर अहम बैठक भी चल रही है, जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल हैं. इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं. उधर बीजेपी की बैठक चल रही है और इधर मौर्या ने राज्यपाल को इस्तीफा भेज दिया.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि दलितों, पिछड़ों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की उपेक्षा के चलते वो ये फैसला ले रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Jan 2022,02:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT