मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP पंचायत चुनाव:गांव के विकास का सपने लिए 81 साल की रानी मैदान में

UP पंचायत चुनाव:गांव के विकास का सपने लिए 81 साल की रानी मैदान में

क्विंट आपके लिए इन पंचायत चुनावों में कुछ ऐसे प्रत्याशियों, निर्वाचन क्षेत्रों की स्टोरी लेकर आया है, जो हटके हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
UP Panchayat Election 2021: गांव के विकास का सपने लिए 81 साल की रानी मैदान में
i
UP Panchayat Election 2021: गांव के विकास का सपने लिए 81 साल की रानी मैदान में
null

advertisement

यूपी के पंचायत चुनावों की प्रक्रिया जारी है. कुल 75 जिला पंचायत अध्यक्षों , 826 ब्लॉक प्रमुख, 3051 जिला पंचायत सदस्य, 75855 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 58194 ग्राम पंचायत, 731813 ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव कराया जाना है. चार चरणों में होने जा रहे चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 15 अप्रैल को है.

ऐसे में क्विंट आपके लिए इन पंचायत चुनावों में कुछ ऐसे प्रत्याशियों, निर्वाचन क्षेत्रों की स्टोरी लेकर आया है, जो हटके हैं. इसी क्रम में बात कानपुर जिले की 81 साल की महिला उम्मीदवार की. 80 से ज्याादा बसंत देख चुकीं रानी देवी का मकसद है कि इस चुनाव को जीतकर वो अपने गांव की तस्वीर कुछ हद तक बदल सकें.

बीडीसी के तौर पर रानी देवी ने दाखिल किया है नामांकन पत्र

रानी देवी कहती हैं कि इस उम्र में उन्हें किसी पद या प्रतिष्ठा का लालच नहीं है. न ही वो किसी राजनीतिक दल को तवज्जो देती दिखती हैं. उनका तो बस एक ही सपना है कि गांव का विकास. उन्होंने ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) सदस्य के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

'गांव में सड़क, नाली और पीने के पानी की है दिक्कत'

न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में रानी देवी कहती हैं कि

“मेरे गांव में सड़क संचार, नालियों का उचित प्रबंधन और पेयजल आपूर्ति जैसी सुविधाएं भी नहीं हैं. कचरे का ढेर लगना जारी है, जमे हुए पानी से मच्छरों की संख्या में इजाफा होना जारी है और बहती नालियों के चलते साफ-सफाई की कमी है”

वो कहती हैं कि ज्यादातर नेता चुनाव से पहले खूब वादे तो करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद फिर लौटकर नहीं आते हैं. रानी देवी ने आगे यह भी कहा, "अगर मैं चुनी जाती हूं, तो मैं अपनी आयु वर्ग के लोगों के लिए भी कुछ करने का प्रयास करूंगी."

कानपुर में पहले चरण में चुनाव

बता दें कि पहले चरण में यानी 15 अप्रैल को कानपुर के अलावा सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही में वोट डाले जाएंगे. नतीजे 2 मई को आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT