मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP पंचायत चुनाव:मुलायम की भतीजी ने थामा था BJP का दामन,अब मिली हार

UP पंचायत चुनाव:मुलायम की भतीजी ने थामा था BJP का दामन,अब मिली हार

यूपी पंचायत चुनाव में मैनपुरी पर खास नजर थी.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
पंचायत चुनाव: SP के गढ़ में मुलायम की भतीजी को BJP का टिकट
i
पंचायत चुनाव: SP के गढ़ में मुलायम की भतीजी को BJP का टिकट
(फोटो: IANS)

advertisement

यूपी पंचायत चुनाव में मैनपुरी पर खास नजर थी. मुलायम सिंह यादव परिवार के इस गढ़ में इस बार हवा बदली-बदली सी नजर आ रही थी. मुलायम सिंह की भतीजी और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बड़ी बहन संध्या यादव ने बीजेपी की टिकट पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था. अब उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. संध्या को समाजवादी पार्टी नेता प्रमोद यादव ने करीब 2 हजार वोटों से शिकस्त दी है. संध्या यादव ने पिछला चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीता था.

क्यों बीजेपी में गई थी संध्या?

इससे पहले संध्या मैनपुरी की जिला पंचायत की चेयरपर्सन थीं. 2017 में संध्या के पति अनुजेश यादव (शिवपाल यादव के करीबी और फिरोजाबाद जिला पंचायत के सदस्य) को पार्टी से निष्कासित करने के हफ्ते भर बाद ही संध्या के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. वहीं अनुजेश ने स्थानीय जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप के खिलाफ प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे, जो कि राम गोपाल यादव के करीबी सहयोगी थे.बाद में 11 सदस्यों द्वारा इस निर्णय को लेकर उनकी संबद्धता न होने हलफनामा पेश करने के बाद प्रस्ताव वापस ले लिया गया था. फिर 2 साल पहले 2019 में अनुजेश बीजेपी में शामिल हो गए थे. पत्नी के बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा था,

“अगर समाजवादी पार्टी सदस्य मेरी पत्नी (संध्या) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं, तो वह भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती है.”

अनुजेश ने ये भी दावा किया था कि उनकी पत्नी यह चुनाव जीतेंगी. उन्होंने कहा था, "मेरी मां उर्मिला यादव 1993 और 1996 में घिरोर से 2 बार विधायक रह चुकी हैं और हमारे साथ लोगों का काफी समर्थन है." उधर संध्या यादव के भतीजे और मैनपुरी से समाजवादी के पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने कहा था कि पार्टी उन्हें एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के तौर पर ही देखेगी.अब संध्या को समाजवादी पार्टी उम्मीदवार ने ही हरा दिया है.

पंचायत चुनाव के नतीजों की बात करें तो इस क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का दबदबा अब भी कायम है. नतीजे पूरी तरह से जारी नहीं हुए हैं, लेकिन पार्टी यहां आगे है. नतीजों/रुझान में ये उम्मीदवार इन सीटों से आगे चल रहे हैं-

जिला पंचायत सदस्य मैनपुरी

1-शुभम सिंह- समाजवादी पार्टी

2-गजराज सिंह यादव- निर्दलीय

3-राजेश खटीक- समाजवादी पार्टी

4-पिंटू सिसोदिया- बीजेपी

5-विमला शाक्य-निर्दलीय

6-अमित कठेरिया- समाजवादी पार्टी

7-नीलम दिवाकर- निर्दलीय

8-मनोज यादव-समाजवादी पार्टी

9-सपना वर्मा-समाजवादी पार्टी

10- उजागर राजपूत- निर्दलीय

11-जितेंद्र राजपूत- बीजेपी

12-सुनील राजपूत- बीजेपी

13-अभिषेक यादव- समाजवादी पार्टी

14-शिवम यादव-निर्दलीय

15-संगीता यादव- समाजवादी पार्टी

16-यदुवंश यादव- समाजवादी पार्टी

17अंजनी भदोरिया- बीजेपी

18-प्रमोद यादव-समाजवादी पार्टी

19- सुजान सिंह यादव-निर्दलीय

20- रघुराज यादव- समाजवादी पार्टी

21-गौरव यादव-निर्दलीय

22-रेनू शाक्य- बीजेपी

23- मनीष यादव- समाजवादी पार्टी

24- लालू यादव-निर्दलीय

25- सीबी यादव-समाजवादी पार्टी

26- सारिका चौहान- बीजेपी

27- विनीता शाक्य-कांग्रेस

28- जर्मन यादव-निर्दलीय

29- लक्ष्मी जाटव- समाजवादी पार्टी

30- सुमन चौहान- बीजेपी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT