मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: सैफई में मुलायम परिवार ने किया मतदान, अखिलेश नहीं डाल पाए वोट

UP: सैफई में मुलायम परिवार ने किया मतदान, अखिलेश नहीं डाल पाए वोट

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Published:
UP: सैफई में मुलायम परिवार ने किया मतदान, अखिलेश नहीं डाल पाए वोट
i
UP: सैफई में मुलायम परिवार ने किया मतदान, अखिलेश नहीं डाल पाए वोट
(फोटो: IANS)

advertisement

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य में लम्बे समय तक राज करने वाले मुलायम परिवार के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. सोमवार को यहां सैफई में बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, उनके पिता अभय राम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के बेटे और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने भी मतदान किया. मतदान के बाद पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव कहा, "समाजवादी पार्टी से समर्थित प्रत्याशी इटावा, मैनपुरी, कन्नौज इसके अलावा जहां भी लड़ रहे वह सभी विजय होंगे. सैफई में भी एसपी समर्थित उम्मींदवार जीतेगा. कोविड के चलते नेताजी मुलायम सिंह यादव व पूर्व मुख्यमंत्री व एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई वोट डालने नहीं आ पाएंगे. अखिलेश यादव अब ठीक हैं और वह जल्द ही हम सबके मध्य होंगे. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य उर्फ अंकुर यादव ने पत्नी राजलक्ष्मी के साथ सैफई में मतदान किया."

20 जिलों में हो रहा है मतदान

सोमवार को लखनऊ सहित 20 जिलों में मतदान हो रहा है. दूसरे चरण के मतदान में 3,54,999 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करीब 3.2 करोड़ मतदाता करेंगे. इस दौरान प्रदेश में 2,23,118 पदों के लिए वोटिंग हो रही है. आजमगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार की सुबह सात बजे से सभी बूथों पर मतदान जारी है. मतदान शुरू होते ही बूथों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गांव की सरकार को चुनने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जनपद में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान का कार्य सुबह सात बजे शुरू हो गया.

ललितपुर जिले के तालबेहट के ग्राम सुनोरी में क्षेत्र पंचायत सदस्य, सट्टा कडेसराकला में क्षेत्र पंचायत सदस्य और वार्ड नंबर 6 के मतपत्र सही नहीं निकले. इसलिए मतदान काफी देरी से शुरू हो पाया. जिससे ग्रामीणों में रोष देखा गया. इटावा के निवाड़ीकला में एएसपी ग्रामीण और एडीएम ने पोलिंग बूथ का दौरा किया. यहां बिना मास्क लगाए लोगों को पुलिस ने खदेड़ा.

बता दें कि आज मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, एटा, अमरोहा, बदायूं, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, गोंडा, सुलतानपुर, महाराजगंज, वाराणसी व आजमगढ़ में मतदान चल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT