advertisement
यूपी चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत में उथल-पुथल का दौर जारी है. अब कांग्रेस के 3 निष्कासित विधायकों और सपा के एक मौजूदा विधायक ने मायावती की पार्टी बीएसपी का दामन थाम लिया है.
बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी में कांग्रेस और सपा के विधायक पाला बदलकर बीएसपी में आ गए.
बीएसपी के महासचिव व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन ने बुधवार को विधानसभा में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि बीएसपी की नीतियों से प्रभावित होकर इन सभी विधायकों ने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Aug 2016,08:14 PM IST