मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी चुनाव: फेज-2 में सीनियर और जूनियर आजम की किस्मत दांव पर

यूपी चुनाव: फेज-2 में सीनियर और जूनियर आजम की किस्मत दांव पर

दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी को प्रदेश के 11 जिलों की 67 सीटों पर हो रहा है.

अमरेश सौरभ
पॉलिटिक्स
Updated:
(फोटो: <b>द क्‍व‍िंट</b>)
i
(फोटो: द क्‍व‍िंट)
null

advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 15 फरवरी को प्रदेश के 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान हो रहा है. सियासी पार्टियों और उम्‍मीदवारों ने जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस फेज के चुनाव से जुड़ी अहम बातों पर डालिए एक नजर...

पश्चिम यूपी के जिन 11 जिलों में वोटिंग हो रही है, वे हैं- सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं.

पिछले चुनाव में सपा ने जमाया था सिक्‍का

इस चुनावी दंगल का नतीजा आने में तो वक्‍त लगेगा. लेकिन इससे पहले, साल 2012 में इन क्षेत्रों में हुए चुनावी नतीजे पर गौर करना दिलचस्‍प रहेगा.

दूसरे चरण में मतदान वाली 67 सीटों में पिछले चुनाव में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को 34 सीटें मिली थीं. दूसरे नंबर पर रही बीएसपी को 18, बीजेपी को 10, कांग्रेस को 3 और अन्य को 2 सीटें मिली थीं.
(इन्‍फोग्राफ: द क्‍व‍िंट)

दूसरे फेज के इन उम्‍मीदवारों पर रहेगी सबकी नजर

  • सपा के मंत्री आजम खान (रामपुर)
  • आजम के बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम (स्वार/सपा)
  • कांग्रेस के पूर्व सांसद जफर अली नकवी के बेटे सैफ अली नकवी (खेरी/कांग्रेस)
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (तिलहर/कांग्रेस)
  • बीजेपी विधायी दल के नेता सुरेश कुमार खन्‍ना (शाहजहांपुर सिटी)
  • प्रदेश में राज्‍यमंत्री महबूब अली (अमरोहा/सपा)

यूपी में पहले चरण में 64 फीसदी वोटिंग हुई थी. देखना है कि मतदाता दूसरे चरण में कितना उत्‍साह दिखाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 Feb 2017,06:57 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT