advertisement
इस वक्त हर किसी की निगाहें यूपी में 11 फरवरी को होने जा रही पहले चरण की वोटिंग की ओर टिकी हुई हैं. इस फेज के उम्मीदवारों पर एक नजर डालें, तो एक खास पुराने पैटर्न की झलक मिल जाती है. मतलब, सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों की तुलना में उन्हें टक्कर दे रही दूसरी पार्टियों ने कहीं ज्यादा दागी और धनबली प्रत्याशी उतारे हैं.
पिछले कुछ विधानसभा चुनावों में ऐसा देखा गया है कि सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों को हराने के लिए विपक्षी पार्टियां उनके खिलाफ कहीं ज्यादा बाहुबली और धनबली उम्मीदवार खड़े करती हैं. हालांकि इस पैटर्न के कुछ अपवाद भी मिलते हैं. साल 2010 के विधानसभा चुनाव में सत्ता पर काबिज बीजेपी-जेडीयू ने औरों से कहीं ज्यादा दागी उम्मीदवार उतारे थे.
सवाल उठता है कि आखिर विपक्षी पार्टियां टिकट बांटने में धनबलियों और बाहुबलियों को तरजीह क्यों देती हैं?
यहां गौर करने वाली बात यह है कि चुनावी दंगल के उठापटक में केवल मसल पावर ही नहीं, बल्कि मनी पावर भी अपना गहरा असर दिखाता है.
जहां तक यूपी चुनाव के फर्स्ट फेज की बात है, प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी की तुलना में बीजेपी, बीएसपी और आरएलडी ने कहीं ज्यादा धनबली और बाहुबली उम्मीदवार उतारे हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की स्टडी में इसे साफ तौर पर देखा जा सकता है. देखें ग्राफिक्स:
मतलब, साफ-सुथरी राजनीति के दावों और वादों के बीच सियासी पार्टियां केवल जीत के लक्ष्य को पाने की कोशिश में जुटी नजर आती हैं. यही वजह है कि वोटरों को अलग 'चाल, चरित्र और चेहरा' ढूंढने पर भी नहीं मिल पाता.
यह भी पढ़ें.
यूपी चुनाव: चुनाव से पहले, पहले फेज के बारे में यह जानना जरूरी है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Feb 2017,05:16 PM IST