advertisement
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उन्हें 'नीच' कहने पर कड़ी नाराजगी जताई है. कुशवाहा ने कहा कि उनकी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रतिबद्धता बीजेपी के साथ है. उन्होंने साफ किया कि बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी के साथ उनका गठबंधन था और रहेगा, लेकिन जेडीयू से कोई गठबंधन नहीं है.
नीतीश के 'नीच' वाले बयान के विरोध में कुशवाहा ने 28 नवंबर को ऊंच-नीच दिवस मनाने का ऐलान किया है. जिला मुख्यालयों पर कुशवाहा की पार्टी ऊंच-नीच मानसिकता विरोध दिवस भी मनाएगी.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश ने जो शब्द उनके लिए इस्तेमाल किया है, उससे वे बहुत आहत हुए हैं. उन्होंने कहा, "जिसे मैं अपना बड़ा भाई मानता हूं, उन्होंने मेरे लिए नीच शब्द का इस्तेमाल किया. उन्हें अपने ये शब्द वापस लेना चाहिए."
कुशवाहा ने आरोप लगाया कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था बहुत खराब है. महात्मा फुले की पुण्यतिथि पर 28 नवंबर से ही कुशवाहा पूरे राज्य में शिक्षा सुधार जन-जन का अधिकार अभियान की भी शुरुआत करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined