advertisement
मोदी सरकार में मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जो स्टैंड लिया है उसके बाद या तो वो NDA छोड़ेंगे या फिर उनको निकाल दिया जाएगा.
बिहार में सीट बंटवारे पर एनडीए में बवाल मचा हुआ है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को बिना बताए बीजेपी और जेडीयू ने बिहार की 34 लोकसभा सीटें आधी आधी बांट ली हैं. सिर्फ 6 सीटें बाकी सहयोगियों राम विलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के लिए छोड़ी गई हैं.
अमित शाह और नीतीश कुमार ने मिल बैठकर बंटवारा कर लिया. कुशवाहा ने शोर मचाया लेकिन अभी तक बीजेपी अध्यक्ष ने उनसे मिलने का समय नहीं दिया है.
अमित शाह से मुलाकात का इंतजार करते करते कुशवाहा ने आरजेडी अध्यक्ष तेजस्वी यादव और शरद यादव से भी मुलाकात कर ली.
पिछले कई दिनों से कुशवाहा महागठबंधन के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने शरद यादव से मुलाकात की थी. हालांकि उन्होंने इस मुलाकात को निजी बताया था, लेकिन कुशवाहा लगातार जिस तरह से नीतीश के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं इससे उनके बीच की दूरियां साफ झलक रही हैं.
कुशवाहा नीतीश पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. दो दिन पहले ही उनकी पार्टी के एक नेता की हत्या के बाद उन्होंने नीतीश सरकार हमला बोला था.
पटना में एक कार्यक्रम के दौरान भी उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया था. कार्यक्रम के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया था कि 2020 विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद छोड़ देंगे. नीतीश के खिलाफ उनकी बयानबाजी की वजह से एनडीए के तमाम नेता उनसे नाराज चल रहे हैं.
कुछ दिन पहले हा कुशवाहा और तेजस्वी की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद से उनके महागठबंधन में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. एनडीए विरोधी तेजस्वी यादव से मुलाकात करते हुए उनका हंसता-खिलखिलाता फोटो सामने आया था. तभी से सुगबुगाहट हो रही है कि एनडीए का साथ छोड़ कुशवाहा आरजेडी के साथ जा सकते हैं.
उपेंद्र कुशवाहा ने दिवाली से पहले बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात की थी, लेकिन इस मुलाकात के बाद भी कोई हल नहीं निकला था.
बिहार: तेजस्वी से मिले RLSP चीफ उपेंद्र कुशवाहा, पक रही है खीर?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Nov 2018,01:06 PM IST