advertisement
कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वालीं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उर्मिला ने कुछ ही महीने पहले लोकसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस ज्वाइन की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें मुंबई की नॉर्थ लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा.
उर्मिला ने अपने इस्तीफे की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि मेरे इस्तीफे के पीछे सबसे बड़ी एक वजह ये भी है कि 16 मई को लिखे मेरे एक लेटर का बार-बार जवाब मांगने पर भी नहीं दिया गया. ये लेटर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा को लिखा गया था. लेटर काफी कॉन्फिडेंशियल था, लेकिन इसके बावजूद इसे मीडिया में लीक कर दिया गया. जो मेरे लिए किसी धोखे की तरह था. इसके बाद पार्टी से किसी ने भी इसके लिए माफी नहीं मांगी.
दरअसल उर्मिला मातोंडकर ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से ठीक पहले कांग्रेस नेताओं को एक चिट्ठी लिखी थी. जिसे मीडिया में लीक कर दिया गया. इस चिट्ठी में उर्मिला ने अपनी हार का अंदेशा जताते हुए कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर हमला बोला था. उर्मिला ने नेताओं की उदासीनता, खराब प्लानिंग और पैसों की कमी का जिक्र करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था. उनकी इस चिट्ठी के मीडिया में लीक होने के बाद उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Sep 2019,03:11 PM IST