advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स कहे जाने वाली गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है. साथ ही जांच में दोषी अफसरों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने का फैसला भी किया गया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद ही योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की आशंका को लेकर जांच के आदेश दे दिए थे और 45 दिनों में जांच की रिपोर्ट मांगी थी. इसी को देखते हुए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट के बाद यह सिफारिश की गई है.
अभी हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने शिया वक्फ बोर्ड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने बोर्ड के छह सदस्यों को पद से हटा दिया है और तो और बोर्ड को भंग करते हुए इसमें हुए कथित घोटाले की सीबीआई जांच कराए जाने की सिफारिश भी की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined