मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव', यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान: क्या है कारण?

'राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव', यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान: क्या है कारण?

प्रियंका गांधी के 2024 के चुनाव लड़ने की अटकलों पर अजय राय ने कहा कि प्रियंका जहां से चाहेंगी, वहां से चुनाव लड़ सकती हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>कांग्रेस सांसद राहुल गांधी</p></div>
i

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. ये ऐलान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने किया है. वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के 2024 के चुनाव लड़ने की अटकलों पर अजय राय ने कहा कि प्रियंका गांधी जहां से चाहेंगी, वहां से चुनाव लड़ेंगी, अगर वह पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहती हैं तो हर कार्यकर्ता उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा.

बीजेपी पर साधा निशाना 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अजय राय ने कहा, "उनसे पूछें कि क्या वह अपने वादे के मुताबिक 13 रुपये प्रति किलो पर चीनी उपलब्ध करा सकती हैं. उन्हें जनता को जवाब देना चाहिए कि वह चीनी कहां गई."

2019 में जब अटकलें लगाई जा रही थीं कि प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं, तो आखिरी वक्त में अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा गया था.

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार काशी पहुंचे कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, "2024 लोकसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने वाला चुनाव होगा." गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी से बढ़ी लाचारी को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री को घेरा.

उन्होंने कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी की करतूत कांग्रेस की जीत का मार्ग प्रशस्त कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का संदेश जन - जन तक पहुंचाएंगे.'

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कभी कांग्रेस का गढ़ रहे अमेठी में राहुल गांधी को लगभग 55,000 वोटों के अंतर से हराया था.

2019 में राहुल गांधी ने अमेठी और वायनाड दोनों जगहों से चुनाव लड़ा था. जबकि अमेठी उनकी विरासत की सीट थी, वायनाड दक्षिण से यह उनका पहला चुनाव था. अमेठी में राहुल गांधी को हराने के बाद स्मृति ईरानी एक दिग्गज नेता के रूप में उभरीं. राहुल गांधी वायनाड से लोकसभा के लिए चुने गए थे.

अजय राय ने यह भी संकेत दिया कि अगर प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने का फैसला करती हैं, तो कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल फिर से अमेठी से चुनाव लड़ने की योजना क्यों बना रहे हैं?

यूपी कांग्रेस के एक नेता ने द क्विंट को बताया, "अमेठी से उनके पारिवारिक संबंध हैं और उन्होंने तीन बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है. हार (2019 में) इस सीट से उनके गहरे संबंध को खत्म नहीं कर सकती."

कांग्रेस में धारणा यह है कि अगर गांधी अमेठी से चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो यह गलत संकेत जाएगा कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश छोड़ दिया है. यह कुछ ऐसा है जिसे पार्टी बर्दाश्त नहीं कर सकती क्योंकि अगर पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर पुनर्जीवित करना है तो यूपी जरूरी है.

इसका एक और पहलू भी है. भारत जोड़ो यात्रा के बाद बीजेपी विरोधी मतदाताओं, खासकर अल्पसंख्यकों के बीच राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है. कांग्रेस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उत्तर प्रदेश में यह वोट बर्बाद न हो और राहुल गांधी का अमेठी से चुनाव लड़ना यह सुनिश्चित करने का एक तरीका है.

अगर लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच चुनाव से पहले गठबंधन होता है, तो सबसे पुरानी पार्टी के लिए सीटों का आवंटन काफी हद तक चुनिंदा सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों को आगे बढ़ाने की उसकी क्षमता पर निर्भर करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT