मेंबर्स के लिए
lock close icon

UP में चुनावी रैलियों की आंधी, देखिए एक झलक...

यूपी में शुक्रवार को हुई चुनावी रैलियों की एक झलक यहां पढ़ें. 

रोहित मौर्य
पॉलिटिक्स
Updated:


(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
i
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी को पहले फेज का चुनाव होने जा रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बिजनौर, पीलीभीत और मुरादाबाद में रैली की.

अपने संबोधन में इन नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर वार किए. आइए आपको दिखाते हैं यूपी में हुई इन चुनावी रैलियों की एक झलक.

पीएम मोदी ने बिजनौर में किया ये तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजनौर में हुई चुनावी रैली में राहुल गांधी और कांग्रेस-सपा गठबंधन पर जमकर तंस कसा. उन्होंने कहा राहुल गांधी की पार्टी के लोग ही उनकी बात नहीं सुनते.

(ग्राफिक्स: रोहित मौर्य/क्विंट हिंदी)

रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस-सपा गठबंधन को दो कुनबों का गठबंधन बताया. उन्होंने कहा कि एक कुनबा सैफई का है, तो दूसरा दिल्ली का. वहीं मुलायम सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि कुनबे के मुखिया ने बलात्कारियों को माफ करने की बात कही.

मायावती मुरादाबाद में बरसीं

एक तरफ पीएम मोदी सपा और कांग्रेस पर वार कर रहे थे, वहीं मायावती ने भी अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है और जब वह वापस सत्ता में आएंगी, तब कानून राज दोबारा कायम कर देंगी.

दूसरी तरफ मायावती ने पीएम मोदी पर को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा:

(ग्राफिक्स: रोहित मौर्य/क्विंट हिंदी)

पीलीभीत में अखिलेश का वार

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी अपनी जनसभा में विरोधियों पर हमला करने की कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने नोटबंदी और कालेधन का मुद्दा उठाया और कहा कि 15 लाख तो क्या 15 हजार रुपए भी नहीं मिले.

(ग्राफिक्स: रोहित मौर्य/क्विंट हिंदी)

अपने विकास करने की इमेज को बरकरार रखते हुए अखिलेश ने कहा कि वह सरकार में दोबारा आते हैं, तो कानून व्यवस्था को और मजबूत करेंगे और 100 नंबर में अधिक सुविधाएं देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Feb 2017,07:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT