advertisement
यूपी विधानसभा चुनाव में पहले फेज के लिए 10 फरवरी को मतदान है. कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं. एडीआर ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 615 उम्मीदवारों के एफिडेविट का एनालिसिस किया. पता चला कि 156 (25%) उम्मीदवार दागी हैं. 20% के ऊपर तो गंभीर अपराध दर्ज हैं. जानते हैं पहले फेज के उम्मीदवारों का रिपोर्ट कार्ड.
चुनाव में पार्टियां एक दूसरे पर दागी उम्मीदवार उतारने के आरोप लगा रही हैं. अखिलेश बीजेपी को सबसे बड़ी गुंडा पार्टी बताते हैं तो बीजेपी एसपी सरकार को गुंडाराज कहती हैं. बयानों से अलग आंकड़ों में देखते हैं कि किसके कितने दागी उम्मीदवार मैदान में हैं.
यूपी के पहले फेज के चुनाव में उम्मीदवारों के धन का भी जिक्र कर लेते हैं. 615 में से 280 उम्मीदवार करोड़पति हैं. यानी लगभग आधे करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे अमीर उम्मीदवार मेरठ कैंट से बीजेपी के अमित अग्रवाल हैं. वे 148 करोड़ रुपए संपत्ति के मालिक हैं. दूसरे नंबर पर बीएसपी के एसके शर्मा है. मथुरा से उम्मीदवार हैं. 112 करोड़ रुपए की संपत्ति हैं. तीसरे नंबर पर सिकंदराबाद से एसपी उम्मीदवार राहुल यादव हैं. 100 करोड़ की संपत्ति है.
यूपी के पहले चरण में 2 ऐसे उम्मीदवार भी हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य बताई है. अलीगढ़ के अतरौली सीट से बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार कैलाश कुमार हैं और दूसरे मुजफ्फरनगर के मीरापुर सीट से कुमारी प्रीति हैं.
पहले फेज में महिला उम्मीदवारों की बात की जाए तो 74 (12%) महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं एजुकेशन देखें तो 39% उम्मीदवार 5वीं से 12वीं के बीच ही पढ़े हैं. 49% उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं.
पहले फेज के चुनाव में उम्मीदवारों की उम्र के बारे में बात करें तो 214 उम्मीदवारों की उम्र 25 से 40 साल के बीच है. 328 उम्मीदवार 41 से 60 साल के बीच है. 73 उम्मीदवारों की उम्र 61 से 80 साल के बीच है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined