advertisement
उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट में बुधवार को पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. जिसमें 12 नए चेहरों को जगह दी गई है. वहीं चार मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है और 2 नए चेहरे सीधे कैबिनेट में शामिल हुए हैं. राजभवन में योगी सरकार के 6 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), और 11 मंत्रियों ने शपथ ली.
योगी सरकार में कुछ मंत्रियों को प्रमोशन देकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. जिनमें अनिल राजभर का नाम भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इनका प्रमोशन ओमप्रकाश राजभर की भरपाई है. वहीं गन्ना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. महेंद्र सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ग्राम्य विकास को भी प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. भूपेंद्र सिंह चौधरी को भी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब सीएम योगी जल्द विभागों का बंटवारा भी कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि कुछ बड़े मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं. इसके लिए सीएम योगी नए मंत्रियों के साथ बैठक भी करेंगे. सभी ऐलानों के बाद सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Aug 2019,12:55 PM IST