मेंबर्स के लिए
lock close icon

यूपी चुनाव : चौथे चरण का मतदान खत्म,  5 बजे तक 61 %  मतदान

साल 2012 में इन 53 सीटों पर हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी को 24 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

शादाब मोइज़ी
पॉलिटिक्स
Updated:
(फोटो: PTI)
i
(फोटो: PTI)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान गुरुवार शाम को खत्म हो गया. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक 61 फीसदी मतदान हुआ.

आपको बता दें कि चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर वोट डाले जा रहे थें. कुल 680 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है जिसमें 61 महिलाएं भी शामिल हैं.

चौथे चरण में कुल 12 जिलों की जिन सीटों पर मतदान था वो हैं...

रायबरेली, कौशांबी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, बांदा, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर.

मतदान के दिन हुई सारी हलचल को आप नीचे पढ़ सकते हैं

चौथे फेज में 3 बजे तक 50 % मतदान

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने डाला वोट

मायावती के करीबी और बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बांदा के बूथ नंबर-84 में वोट डाला. बांदा में 11 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

फतेहपुर में चुनाव का बहिष्कार

फतेहपुर के खागा में विकास न होने के कारण गांव वालों ने चुनाव का बहिष्कार किया. बूथ संख्या 105 और 106 पर एक भी वोट नहीं डाला गया. वहीं बूथ नंबर 107 पर सिर्फ 9 लोगों ने ही मतदान किया. और सिर्फ 8 मतदाता ही बूथ नंबर 109 पहुंचे.

वेस्ट बंगाल के गवर्नर ने किया वोट

वेस्ट बंगाल के गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी ने इलाहबाद में वोट डाला.

9 बजे तक 10% वोट

ताजा आंकड़ों के मुताबिक चौथे चरण में- 9 बजे तक 10.23% वोटिंग दर्ज की गई. सुबह 9 बजे तक बांदा में 12.2%, रायबरेली में 9.5%, फतेहपुर में 9.8% और जालौन में 8.66% मतदान दर्ज किया गया .

उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने इलाहबाद में वोट डाला. इलाहबाद वेस्ट से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते सिद्धार्थ नाथ सिंह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने डाला वोट

हमीरपुर सीट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने डाला वोट. हमीर पुर से बीजेपी की ओर से अशोक चंदेल मैदान में हैं.

सुबह 9 बजे तक इलाहाबाद में 9.3, हमीरपुर जिले में 10.8 और प्रतापगढ़ में 10.4, रायबरेली में 9.5 प्रतिशत मतदान.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राय बरेली से कांग्रेस उम्मीदवार अदिति सिंह ने वोट डाला

बाहुबली नेता अखिलेश प्रताप सिंह की बेटी और राय बरेली से कांग्रेस उम्मीदवार अदिति सिंह ने वोट डाला.

इन नामों पर है सबकी नजर

चौथे चरण के चुनाव में जिन उम्मीदवारों पर सबकी नजरें टिकीं हैं, उसमें बाहुबली निर्दलीय प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और बाहुबली विधायक अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह कांग्रेस के टिकट पर रायबरेली से मैदान में हैं. और बीएसपी छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य भी मैदान में हैं.

ईवीएम खराब

जालौन सीट के बूथ नंबर 481 से खबर आ रही है कि ईवीएम खराब होने के चलते 8 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका है.

महोबा में झड़प

महाेबा में समाजवादी पार्टी और बीएसपी समर्थकों में बीच मारपीट. एसपी कैंडिडेट सिद्धगोपाल साहू के बेटे सहित 4 जख्मी.

यूपी चुनाव लाइव : चौथे चरण की 53 सीटों पर मतदान शुरू

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है. 12 जिलों की 53 सीटों पर चुनाव हो रहा है. 12 जिलों में 680 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमे 61 उम्मीदवार महिला हैं.

कौन-कौन से जिलों में हैं आज चुनाव

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के साथ-साथ प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर जिला में आज हो रहा है चुनाव.

2012 में सपा ने जीती थी सबसे ज्यादा सीट

साल 2012 में इन 53 सीटों पर हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी को 24 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं बीएसपी दूसरे नंबर पर थी. बीएसपी ने 15 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. कांग्रेस को छह, बीजेपी को पांच और पहली बार चुनाव लड़ रही पीस पार्टी को तीन सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Feb 2017,07:41 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT