advertisement
उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar singh Dhami) ने वन मंत्री हरक सिंह रावत पर (Harak Singh Rawat) को पार्टी विरोधी बयानों के लिए मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है. अपनी बर्खास्तगी के बाद हरक सिंह खुलकर पार्टी के खिलाफ बोलते नजर आए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मनगढ़ंत समाचार को आधार बनाकर इतना बड़ा निर्णय लिया गया. उन्होंने मुझसे बिना बात किए हुए इतना बड़ा निर्णय ले लिया. मुझे लगता है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि
हरक सिंह रावत ने दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है, उन्होंने कहा कि मैं अब कांग्रेस से बातचीत करूंगा और मैं कांग्रेस में ही जाऊंगा और किसी पार्टी में नहीं जाऊंगा और बिना शामिल हुए भी मैं कांग्रेस के लिए काम करूंगा.
वहीं हरक सिंह रावत के निष्कासन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा-
रिपोर्ट्स के मुताबिक हरक सिंह रावत जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 17 Jan 2022,10:37 AM IST