मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तराखंड के नए CM तीरथ सिंह रावत के सिर कांटों का ताज,8 चुनौतियां

उत्तराखंड के नए CM तीरथ सिंह रावत के सिर कांटों का ताज,8 चुनौतियां

अनिल बलूनी और रमेश पोखरियाल निशंक जातीय समीकरण के चलते सीएम की रेस से हुए बाहर 

मुकेश बौड़ाई
पॉलिटिक्स
Published:
i
null
null

advertisement

उत्तराखंड में जारी सियासी उठापटक खत्म हो चुकी है और अब तीरथ सिंह रावत ने सीएम पद की शपथ ली है. इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ पार्टी के तमाम विधायकों ने मोर्चा खोल दिया था और आलाकमान को अबकी बार सोचने पर मजबूर कर दिया. आखिरकार त्रिवेंद्र रावत को इस्तीफा देना पड़ा. अब विधानसभा चुनावों से महज 10 या 11 महीने पहले मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत के सिर ताज जरूर सजा है, लेकिन इस ताज में कितने कांटे हैं, ये भी देखना जरूरी है.

अब पहले पिछले 24 घंटों से चल रहे घटनाक्रम की बात करते हैं. सीएम के इस्तीफे की अटकलों के बाद से ही नए मुख्यमंत्री के लिए कई नाम सामने आने लगे. सबसे आगे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का नाम था, उनके अलावा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल से सांसद अजय भट्ट और सतपाल महाराज का नाम भी रेस में था. लेकिन 2017 की तरह इस बार भी बीजेपी ने तमाम राजनीतिक जानकारों और पत्रकारों को चौंका दिया. पौड़ी गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत के नाम का ऐलान होते ही हर किसी के चेहरे पर वो चौंकने वाले भाव देखे जा सकते थे.

‘नाइट वॉचमैन’ के तौर पर आए तीरथ सिंह रावत?

हालांकि भले ही तीरथ सिंह रावत के समर्थक इस बात का जश्न मना रहे हों, लेकिन ये याद रखना चाहिए कि अगले 10 या 11 महीने बाद चुनावी आचार संहिता लागू हो जाएगी, जिसके बाद चुनाव होंगे. ऐसे में ये भी मुमकिन है कि बीजेपी आलाकमान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट की तरह नाइट वॉचमैन के तौर पर तीरथ सिंह रावत को बैटिंग करने भेजा गया हो. क्योंकि तीरथ सिंह फिलहाल सबसे बड़े जिले पौड़ी गढ़वाल से सांसद हैं और विवादों से ज्यादा नाता नहीं रहा है, ऐसे में पार्टी ने अगले विधानसभा चुनावों तक उन्हें कुर्सी संभालने की जिम्मेदारी दी है.

सीएम तीरथ सिंह रावत के सामने कई ऐसी बड़ी चुनौतियां हैं, जिन्हें पार पाना आसान नहीं है. पिछले 4 सालों की एंटी इनकंबेंसी को सिर्फ 10 महीने में दूर करना तो चमत्कार जैसा होगा. सीएम का पद मिलने के बाद उन्होंने कहा कि,

“मैंने हमेशा जमीन पर उतरकर काम किया है, मैं केंद्रीय आलाकमान का आभार जताता हूं. मुझे जो जिम्मेदारियां मिली हैं, उन्हें बखूबी निभाऊंगा. त्रिवेंद्र सिंह रावत के 4 सालों में किए गए विकास को आगे बढ़ाने का काम करूंगा”

तीरथ सिंह रावत की 8 बड़ी चुनौतियां

  1. सीएम तीरथ सिंह रावत के सामने सबसे पहली और बड़ी चुनौती बेलगाम हो चुकी ब्यूरोक्रेसी को संभालना होगा. ये सबसे बड़ा मुद्दा था, जिससे तमाम मंत्री और विधायक नाराज चल रहे थे.
  2. नए मुख्यमंत्री के लिए दूसरी सबसे बड़ी चुनौती नाराज चल रहे विधायकों और मंत्रियों को मनाने की होगी. त्रिवेंद्र सिंह रावत के रवैये से तमाम कार्यकर्ता और नेता नाराज थे, अब ये देखना होगा कि तीरथ सिंह रावत कैसे उनका भरोसा जीतते हैं.
  3. अगले साल की शुरुआत में ही होने वाले विधानसभा चुनाव तीरथ सिंह के लिए सिर मुंडवाते ही ओले पड़ने जैसा होगा. क्योंकि चुनाव में उनके ही चेहरे पर बीजेपी लोगों के बीच जाएगी, ऐसे में पार्टी को एंटी इनकंबेंसी के बावजूद जीत दिलाना सबसे बड़ी चुनौती होगी.
  4. मंत्रिमंडल में संतुलन बनाने को लेकर भी पिछले सीएम लगातार निशाने पर रहे, करीब 3 कैबिनेट के पद खाली रहे. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार और इसमें मजबूत पकड़ रखने वाले नेताओं को खुश करने की भी चुनौती है.
  5. सीएम तीरथ सिंह के लिए योजनाओं को डिलीवर करने की भी एक बड़ी चुनौती होगी. योजनाओं को पूरा करवाने और जनता तक पहुंचाने का काम भी तेजी से करना होगा. चुनावी साल में जाने से पहले लोकलुभावन योजनाएं भी लाई जा सकती हैं.
  6. अब क्योंकि सीएम पद के लिए कई बड़े नाम सामने आए थे, जिनमें वो नेता भी शामिल थे, जो लगातार त्रिवेंद्र सिंह रावत के विरोथ में थे. ऐसे में तीरथ सिंह को खुद के खिलाफ होने वाली गुटबाजी को रोकना भी एक बड़ी चुनौती होगी.
  7. तीरथ सिंह रावत के सामने एक बड़ी चुनौती उपचुनाव जीतना भी हो सकती है. क्योंकि वो विधायक नहीं हैं, ऐसे में उन्हें या तो किसी विधायक की सीट खाली करवाकर सदस्य बनना होगा या फिर खाली हुई सीट से उपचुनाव लड़ना होगा.
  8. बात चुनौतियों की हो रही है तो आने वाले कुंभ मेले को कैसे भूल सकते हैं. नए सीएम के सामने कोरोना संकट के बीच कुंभ मेले को सही तरीके से संपन्न कराने और व्यवस्थाओं की चुनौती भी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नई कैबिनेट में क्या हो सकते हैं बदलाव?

उत्तराखंड में सीएम तो बदल दिए गए हैं, लेकिन अब माना जा रहा है कि कैबिनेट में भी फेरबदल देखने को मिल सकता है. अगले चुनावों को देखते हुए उत्तराखंड के सबसे अहम मंडल गढ़वाल और कुमाऊं में संतुलन बनाना होगा. हमेशा से ही कैबिनेट में दोनों मंडलों से आए विधायकों को रखा जाता है. कैबिनेट के खाली पड़े तीन पदों को भरने के बाद ये बैलेंस बनाया जा सकता है. जिन नेताओं को पिछले सीएम ने हाशिए पर पहुंचा दिया था, उन्हें भी साधने की कोशिश हो सकती है.

जातीय समीकरणों का गुणा-भाग

उत्तराखंड ऐसा राज्य है, जहां पर राजनीतिक पार्टियां जातीय समीकरणों का खास खयाल रखती हैं. सीएम तीरथ सिंह रावत के नाम का ऐलान भी इसी का एक हिस्सा है. ये तो लगभग तय हो चुका था कि कोई ठाकुर ही अगला सीएम बनेगा. क्योंकि उत्तराखंड में ठाकुर-ब्राह्मण राजनीति काफी असरदार है. अगर इस वक्त किसी ब्राह्मण जाति के नेता को सीएम बनाया जाता तो ये पार्टी के लिए घातक साबित हो सकता था, इसीलिए राजनीतिक जानकारों ने अपनी लिस्ट से अनिल बलूनी और रमेश पोखरियाल निशंक जैसे नामों को पहले ही हटा लिया था.

उत्तराखंड में ब्राह्मण और ठाकुर वोटों को मिलाकर 60 फीसदी से ज्यादा वोट बनते हैं. अनुमान के मुताबिक राज्य में करीब 35 फीसदी से ज्यादा ठाकुर वोटर हैं, वहीं करीब 25 फीसदी ब्राह्मण वोटर अपना रोल निभाते हैं. 

उत्तराखंड में जातीय समीकरण का संतुलन बनाने के लिए ज्यादातर पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री में एक ब्राह्मण और एक ठाकुर को चुना जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही है, जहां सीएम की कुर्सी पर तीरथ सिंह रावत हैं, वहीं बंशीधर भगत प्रदेश अध्यक्ष हैं. इसके अलावा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के लिए भी यही फॉर्मूला सटीक बैठता है. दोनों मंडलों को बड़ा पद जरूर दिया जाता है. इस बार भी समीकरण फिट बैठा है, बंशीधर भगत कुमाऊं से आते हैं और तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं. ऐसे में अगर अनिल बलूनी या निशंक को सीएम बनाया जाता तो ये समीकरण बिगड़ जाते.

कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं का गुट

अब विरोध का इतिहास तो उत्तराखंड बीजेपी में काफी पहले से रहा है, लेकिन इस बार विरोधी सुर उन नेताओं की तरफ से ज्यादा उठे, जो कुछ साल पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. पिछले विधानसभा चुनावों से पहले जिन 9 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी थी, वो सभी लोग इस विरोधी गुट का हिस्सा थे. अब तमाम लोग सवाल उठा रहे हैं कि इन नेताओं की पार्टी जरूर बदल गई, लेकिन महत्वकांक्षाएं कांग्रेस वाली ही हैं.

इनमें से कई नेता तो 2017 चुनावों में जीत के बाद खुद को सीएम पद का दावेदार तक मानने लगे थे. वही हाल त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाए जाने के बाद भी था. अब खबर ये भी है कि बीजेपी आलाकमान इनमें से कुछ नेताओं को बाहर का रास्ता भी दिखा सकती है. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की राजनीति में एंट्री कर चुकी आम आदमी पार्टी ने इन नेताओं के लिए दरवाजे खोले हुए हैं.

कौन हैं तीरथ सिंह रावत?

अब नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बारे में भी कुछ बातें आपको बता देते हैं. तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड की पहली अंतरिम सरकार में शिक्षा मंत्री बनाए गए थे. लेकिन करीब दो साल के बाद ही चुनाव हो गए. जिसके बाद बीजेपी की हाथों से सत्ता फिसल गई. इसके बाद जब 2007 में चुनाव हुआ तो तीरथ सिंह रावत चुनाव हार गए. हालांकि पार्टी ने उन्हें प्रदेश महामंत्री बना दिया. इस दौरान वो संगठन में लगातार काम करते रहे.

साल 2012 में फिर विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें तीरथ सिंह रावत को चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से टिकट मिला. जिसमें वो जीत गए. इसी बीच उत्तराखंड के केदारनाथ में आई आपदा के बाद उन्हें आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति का अध्यक्ष बनाया गया. फिर इसके बाद 2017 में पार्टी ने टिकट नहीं दिया. लेकिन राष्ट्रीय सचिव का पद दे दिया गया.

तीरथ सिंह रावत हमेशा लो प्रोफाइल पॉलिटिक्स करते रहे हैं. लगातार संगठन के साथ काम किया है, लेकिन साल 2000 के बाद कभी दोबारा मंत्री पद नहीं मिला. इसीलिए अब कहा जा रहा है कि उनके पास प्रशासनिक अनुभव की कमी है और वक्त कम है. देखना होगा कि वो अपने 10 महीने के कार्यकाल में बीजेपी के खिलाफ नाराजगी को कैसे और कितना कम कर पाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT