advertisement
डेंगू के प्रकोप से जहां देशभर में अब तक कई मौतें हो चुकी है, वहीं अब उत्तराखंड के सीएम ने इसका इलाज बता दिया है. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दावा किया है कि डेंगू पैरासिटामोल खाने से ही ठीक हो जाता है. उन्होंने अपने प्रदेश में डेंगू से होने वाली मौतों और इसके प्रकोप के बारे में लोगों से चर्चा की. रावत ने कहा कि डेंगू कोई महामारी जैसी बीमारी नहीं है.
उत्तराखंड में इस साल डेंगू के प्रकोप से कई लोग प्रभावित हैं. अब तक यहां 4800 लोग डेंगू से पीड़ित हुए हैं. जिनमें से कुछ लोगों की जान भी गई है. राज्य में डेंगू को लेकर बने हालात पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया-
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में डेंगू पर लगाम लगाने का दावा करते हुए कहा, अब तक सिर्फ 6 लोगों की डेंगू से मौत हुई है. जिनमें से 4 देहरादून और 2 मौतें हरिद्वार में हुई हैं. इसके अलावा सीएम ने सरकारी अस्पतालों को उच्च स्तर का बताते हुए ये भी दावा कर दिया कि इनमें से एक भी मौत सरकारी अस्पताल में नहीं हुई हैं. हालांकि स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट ने 17 सितंबर को 8 मौतों का आंकड़ा दिया था.
त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. डेंगू का रामबाण इलाज बताने के बाद सीएम रावत ने स्वाइन फ्लू पर भी बात की. उन्होंने कहा कि दुनियाभर के डॉक्टरों ने माना है कि यह एक कॉमन इनफ्लुएंजा है. जिससे हाथ धोकर, मास्क पहनकर और अन्य सावधानियां बरतकर बचा जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined