advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का ठीकरा जेडीएस के सिर पर फोड़ा है. मोइली ने कहा है कि अगर कांग्रेस का जेडीएस के साथ गठबंधन नहीं होता तो पार्टी को कर्नाटक की 15-16 लोकसभा सीटें मिल जातीं. उन्होंने यह बात 22 जून को एक सवाल के जवाब में कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेडीएस के साथ गठबंधन पर भरोसा करना एक गलती थी.
मोइली ने कहा कि वह भले ही चिक्काबल्लापुर से हार गए हों, लेकिन उन्हें यहां की जनता पर अभी भी भरोसा है. उन्होंने कहा कि उनका फिर से चुनावी मैदान में उतरना तय नहीं है क्योंकि अब ऐसा करने की उनकी इच्छा नहीं है.
इसके साथ ही मोइली ने कहा, ''उसके (जेडीएस) साथ जाकर हम हार का सामना कर चुके हैं. एक बार यह खराब अनुभव हो चुका है, यह दोबारा नहीं होना चाहिए. हमें अपनी पार्टी को फिर से गठित करके चुनाव में उतरना चाहिए.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Jun 2019,08:00 AM IST