Home News Politics दिल्ली चिकुनगुनिया और डेंगू से त्रस्त-AAP और LG नोकझोंक में मस्त
दिल्ली चिकुनगुनिया और डेंगू से त्रस्त-AAP और LG नोकझोंक में मस्त
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री कपिल मिश्रा के अनुसार ‘एलजी साहब काम करने के मूड में नहीं हैं’
द क्विंट
पॉलिटिक्स
Published:
i
(फाइल फोटो: IANS)
null
✕
advertisement
दिल्ली में चिकुनगुनिया और डेंगू के रोकथाम और मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए आप सरकार और एलजी ऑफिस का क्या रवैया है इसका अंदाजा आपको इस खबर को पढ़ने के बाद लग जाएगा.
सबसे पहले उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फिनलैंड से तत्काल लौटने के लिए अर्जेंट फैक्स भेजा- मनीष का तो कोई जवाब नहीं आया लेकिन शनिवार सुबह हमें आम आदमी पार्टी के दो मंत्री ट्विटर पर दिखे. आप के मंत्री सत्येंद्र जैन और कपिल मिश्रा शनिवार को एलजी से मिलने गए.
लेकिन मुलाकात नहीं होने के बाद वाकयुद्ध शुरु हो गया.
कपिल मिश्रा ने जंग पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वह आज काम करने के मूड में नहीं है.’’
इसके जवाब में उपराज्यपाल के कार्यालय ने कहा कि दफ्तर में हफ्ते में सात दिन काम होता है और मंत्रियों ने मिलने का समय नहीं मांगा था इसीलिए मीटिंग नहीं हो पाई. कार्यालय ने साथ ही आप सरकार पर आरोप लगाया कि ऐसे समय में जब शहर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है, आप सरकार मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है.
जंग ने डेंगू और चिकुनगुनिया के मामलों में एकाएक आई तेजी को देखते हुए सिसोदिया से फिनलैंड से तत्काल लौटने को कहा था. हालांकि सिसोदिया ने लौटने से इंकार कर दिया था.
अब आप के निशाने पर एलजी का फैक्स
एलजी से न मिल पाने के गम में आप के दोनों मंत्रियों ने अपनी नाराजगी जताई और फिर फैक्स भेजने के फैसले पर भी सवाल उठाया.
मंत्रियों ने कहा कि क्योंकि जंग ने उप मुख्यमंत्री को एक ‘‘आपात’’ फैक्स भेजा था तो उन्हें लगा कि उपराज्यपाल को कोई जरुरी बात करनी होगी. कपिल मिश्रा ने कहा,
हमसे कहा गया कि आज छुट्टी का दिन है और वह कार्यालय में नहीं बैठते. हमने उन्हें फोन किया लेकिन वह अपने घर पर भी नहीं हैं. ऐसा लगता है कि वह आज काम करने के मूड में नहीं हैं. हमें लगा कि जंग साहब को बीमारियों से लडने की कोई अच्छी तरकीब सूझी है जो वह सिसोदिया से साझा करना चाहते हैं. चूंकि हम शनिवार और रविवार को भी काम करते हैं, हम आनन फानन में उनसे मिलने चले आए.
कपिल मिश्रा, स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली सरकार
उपराज्यपाल कार्यालय का जवाब
यह ‘‘अफसोसजनक’’ है कि ऐसे समय में जब दिल्ली एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट से जूझ रही है, निर्वाचित सरकार लोगों को राहत मुहैया कराने की बजाए मुद्दे का ‘‘राजनीतिकरण’’ कर रही है.
उपराज्यपाल कार्यालय
कांग्रेस ने मनाया था ‘भगोड़ा दिवस’
‘महामारी’ के समय प्रमुख मंत्रियों के दिल्ली से बाहर होने पर दिल्ली सरकार की किरकिरी हो रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों की दिल्ली में अनुपस्थिति के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दिल्ली में ‘भगोड़ा दिवस’ मनाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)