advertisement
महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. कांग्रेस के बड़े नेता राधा कृष्ण विखे पाटिल ने विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही खबर है कि कांग्रेस के तीन से ज्यादा विधायक पार्टी छोड़ने की तैयारी में है. विखे पाटिल पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे, उन्होंने हाल ही में नेता विपक्ष के पद से भी इस्तीफा दिया था.
कांग्रेस के लिए महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी विधायकों की बगावत एक बड़ा झटका साबित हो सकती है. इसी साल के अंत तक महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस विधायकों का पार्टी छोड़ने का फैसला गेम चेंजर साबित हो सकता है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के कुछ नेता आधा दर्जन विधायकों के कांग्रेस छोड़ने का दावा कर रहे हैं. हालांकि अभी तक विखे पाटिल के अलावा किसी भी विधायक के इस्तीफे की खबर नहीं है.
विखे पाटिल महाराष्ट्र की राजनीति का एक बड़ा नाम माने जाते हैं. ऐसे में कांग्रेस के लिए डैमेज कंट्रोल काफी मुश्किल होगा. बताया जा रहा है कि विखे जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए उन्होंने बीजेपी नेताओं से भी मुलाकात की है. साथ ही उनके साथ कांग्रेस के तीन विधायक भी देखे गए. जिनके पार्टी छोड़ने की खबरें तेज हो गई हैं.
कांग्रेस से बर्खास्त हुए विधायक और पूर्व मंत्री अब्दुल सत्तार ने भी अपना इस्तीफा देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस के करीब 8-10 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. कांग्रेस के काम करने के तरीके और लीडरशिप से निराश होकर विधायक पार्टी छोड़ने का फैसला ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस की लीडरशिप पार्टी को बर्बाद कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Jun 2019,02:37 PM IST