Home News Politics ममता,DMK को कुर्सी: बंगाल में BJP को नफा,तमिलनाडु में नुकसान-सर्वे
ममता,DMK को कुर्सी: बंगाल में BJP को नफा,तमिलनाडु में नुकसान-सर्वे
अब 16 मार्च से 23 मार्च के बीच किया गए C-Voter सामने आया है, सर्वे की बड़ी बातें
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
i
4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
27 मार्च से पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम, पुड्डुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो रही है. इससे पहले कई तरह के ओपिनियन पोल सामने आने लगे हैं. अब 16 मार्च से 23 मार्च के बीच किया गए C-Voter सामने आया है. इस सर्वे की बड़ी बात ये हैं कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी को एक बार फिर आगे दिखाया गया है, तमिलनाडु में यूपीए गठबंधन की जीत का अनुमान है. वहीं असम, पुडुचेरी में बीजेपी की जीत हो सकती है. केरल में सीएम पिनराई विजयन के गठबंधन एलडीएफ को सत्ता मिलती दिख रही है.
पश्चिम बंगाल- पिछले सर्वे से ज्यादा सीटें टीएमसी-बीजेपी को
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. पिछले महीने आए सीवोटर के सर्वे से चार सीटें ज्यादा यानी 160 सीटें टीएमसी को मिलती दिखाई गई हैं. वहीं पिछले महीने के मुकाबले बीजेपी की सीटें भी 12 बढ़ाकर दिखाई जा रही हैं. कांग्रेस गठबंधन को और नुकसान होता बताया जा रहा है, कुल मिलाकर मुख्य मुकाबला बीजेपी और टीएमसी के बीच होने का अनुमान इस सर्वे में हैं.
ममता बनर्जी सबसे पसंदीदा सीएम कैंडिडेट हैं, जिन्हें सर्वे में शामिल 54.9 लोगों ने समर्थन दिया. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के दिलीप घोष हैं. घोष को 32.3% लोग सीएम के रूप में पसंद करते हैं. तीसरे नंबर पर 6.5% के साथ बीजेपी के ही मुकुल रॉय हैं. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 29.8% लोग बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा मानते हैं. 48.4 प्रतिशत का मानना है कि बेरोजगारी के मुद्दे पर वर्तमान सरकार ने अच्छा काम किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तमिलनाडु में बढ़ती दिख रही हैं UPA की सीट- सर्वे
पिछले महीने के सीवोटर के सर्वे में यूपीए यानी डीएमके कांग्रेस गठबंधन को जितनी सीटें मिलती दिखाई गई थीं, इस सर्वे में उससे 19 सीटें ज्यादा मिलती दिख रही हैं. वहीं एनडीए गठबंधन यानी बीजेपी और AIADMK गठंबधन की सीटों में 13 सीटों का नुकसान है.
DMK के एमके स्टलिन को सबसे ज्यादा लोगों ने सीएम के रूप में पसंद किया है. 43.1 % लोग इन्हें सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं AIADMK के ईके पलनीस्वामी दूसरे सबसे पसंदीदा सीएम कैंडिडेट हैं, जिन्हें 29.7% लोगों ने पसंद किया है. पसंदीदा सीएम कैंडिडेट के मामले में AMMK की वीके शशिकला 8.4% लोगों के समर्थन के साथ तीसरे स्थान पर हैं. तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 40.9% लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. वहीं 10.4 % लोगों ने बिजली-पानी को सबसे बड़ी मुद्दा बताया.
केरल में LDF को थोड़ा नुकसान- सर्वे
केरल में पिछले सर्वे के मुकाबले LDF को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसका सीधा फायदा यूडीएफ को मिलता दिखेगा, हालांकि, सर्वे में अनुमान है कि सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर एलडीएफ ही होगी.
असम में बीजेपी आगे- सर्वे
असम में इस सर्वे में एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को बढ़त का अनुमान है. मतलब कि बीजेपी की सरकार यहां दोबारा बन सकती है.
बीजेपी के सर्वानंद सोनोवाल असम चुनाव में सबसे पसंदीदा सीएम कैंडिडेट हैं, सर्वे के मुताबिक 46.2% लोगों ने इन्हें पसंद किया. वहीं कांग्रेस के गौरव गोगोई 25.2% के साथ दूसरे सबसे पसंदीदा उम्मीदवार हैं. सर्वे में शामिल 13% लोगों ने बीजेपी के हिमंत बिस्वा सरमा को सीएम कैंडिडेट के रूप में पसंद किया. सर्वे में शामिल सर्वाधिक लोगों ने असम में बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया है. 37.5 % लोगों ने राज्य में बेरोजगारी और 17.9% प्रतिशत ने बिजली और पानी को सबसे जरूरी मुद्दा बताया.
पुडुचेरी में BJP को बढ़त- सर्वे
पुडुचेरी में पिछले सर्वे से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलती दिखाई गई हैं.
सर्वे में शामिल सबसे ज्यादा 49.8 % लोगों ने AINRC के एन रंगास्वामी को अपना पसंदीदा उम्मीदवार बताया. वहीं कांग्रेस के वी नारायण स्वामी 20% लोगों के समर्थन के साथ पसंदीदा सीएम कैंडिडेट के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. 30.2% लोगों ने अन्य कैंडिडे्ट्स को पसंदीदा सीएम उम्मीदवार बताया. पुड्डूचेरी में सबसे ज्यादा 28.4% लोगों ने बिजली और पानी को सबसे जरूरी मुद्दा बताया. वहीं 25.2% लोगों का मानना है कि बेरोजगारी सबसे जरूरी मुद्दा है.