मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ममता का आरोप- नोटबंदी के बाद 10 करोड़ लोगों ने गंवाई नौकरी

ममता का आरोप- नोटबंदी के बाद 10 करोड़ लोगों ने गंवाई नौकरी

ममता ने कहा कि भारत में 92% ग्रामीणों के पास कोई बैंक अकाउंट तक नहीं है.

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:


 मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला (फोटो: रॉयटर्स)
i
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला (फोटो: रॉयटर्स)
null

advertisement

नोटबंदी से खफा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्‍होंने इस स्‍कीम के खिलाफ बड़े स्‍तर पर मुहिम चलाने का ऐलान किया है.

ममता ने कहा, “भारत में 92 फीसदी ग्रामीणों के पास कोई बैंक अकाउंट नहीं है. कई जगहों पर काम करने वाले बहुत सारे लोग घर लौट गए और करीब 10 करोड़ लोग नौकरी गंवा चुके हैं.”

हम नोटबंदी से नौकरी गंवाने वाले लोगों की एक लिस्‍ट तैयार कर रहे हैं. यह सूची राष्ट्रपति को भेजेंगे.
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर ममता ने कहा, “अली बाबा और उनके चार सहयोगी सभी फैसले ले रहे हैं. ये ही देश की जनता, अपनी पार्टी और सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं. भगवान ही जानता है, क्या-क्या फैसले लिए गए.”

ममता ने कहा, “देश ऐसे व्यक्ति के हाथों में बिल्कुल सुरक्षित नहीं है, जिसने सांप्रदायिक दंगों के साथ ही राजनीति की शुरुआत की.” वह साल 2002 के गुजरात में हुए दंगों के बारे में बोल रही थीं.

दंगों में हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनसे कहा था, “आपने राजधर्म नहीं निभाया.”

'सड़कों पर उतरेगी टीएमसी'

ममता ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस एक जनवरी से 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' नारे के साथ सड़कों पर उतरेगी.

देश की कई राजनीतिक पार्टियां मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले की मुखालफत कर रही हैं.

-इनपुट आईएएनएस से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Dec 2016,12:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT