advertisement
पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को बड़ी जीत हासिल हुई है. टीएमसी ने सात में से चार नगरपालिकाओं में जीत दर्ज की है. बाकी तीन पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) को सफलता मिली है. जबकि, बीजेपी को बंगाल में कामयाब बनाने में लगे अमित शाह को यहां बड़ा झटका लगा है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लगातार बंगाल दौरे के बावजूद भी बीजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा.
पश्चिम बंगाल में सात नगर निकायों दार्जिलिंग, कुर्सियांग, कलिम्पोंग, मिरिक, डोमकल, रायगंज और पुजाली में निकाय चुनाव हुए थे. जिनमें से पुजाली, मिरिक, रायगंज और दोमकल पर टीएमसी ने कब्जा किया है. जबकि दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कुर्सियांग में जीजेएम को जीत हासिल हुई है.
पिछले तीन दशक में पहली बार गैर पहाड़ी पार्टी ने मिरिक में जीत हासिल की है. मिरिक में टीएमसी का जादू चल गया और यहां से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने 9 सीटों में से 6 सीटों पर कब्जा कर लिया है. जबकि, जीजेएम को 3 सीटों पर यहां जीत मिली है.
दोमकल नगरपालिका में टीएमसी ने सबसे ज्यादा 21 में से 18 सीटों पर कब्जा किया है.
16 सीटों वाले पुजाली में टीएमसी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने यहां खाता खोलते हुए 2 सीटों पर कब्जा किया है जबकि कांग्रेस को यहां एक सीट मिली है. इसके अलावा 27 सीटों वाले रायगंज में टीएमसी ने 24 पर कब्जा किया है, जबकि 2 पर कांग्रेस और 1 सीट पर बीजेपी ने यहां खाता खोला है.
दार्जिलिंग में टीएमसी ने एक सीट के साथ खाता खोला है, लेकिन बीजेपी का यहां सूपड़ा साफ हो गया है. यहां गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने 31 सीटों पर जीत के साथ दार्जिलिंग निकाय पर कब्जा किया है.
वहीं, 20 वार्ड वाले कुर्सिओंग में टीएमसी को तीन सीटें मिली हैं और जीजेएम ने यहां 17 सीटों पर जीत दर्ज की है. 23 सीटों के कलिंगपोंग निकाय में भी जीजेएम को 19 सीटों पर जीत मिली है. वहीं टीएमसी ने यहां 2 सीटें हासिल की हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined