advertisement
पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद राजनीतिक रैलियां और सभाएं भले ही थम गई हों, लेकिन घमासान अब भी जारी है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बीच तीखी बयानबाजी लगातार तेज हो रही है. अब ममता बनर्जी ने राज्यपाल धनखड़ को भ्रष्ट बताया है. साथ ही बताया है कि राज्यपाल को हटाने के लिए वो तीन बार चिट्ठी लिख चुकी हैं. ममता के इन आरोपों के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी जवाब दिया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के रिश्ते पहले से ही ठीक नहीं थे. चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा ने इन्हें और खराब कर दिया. इसके बाद से लगातार धनखड़ ममता सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं.
अब इसी लड़ाई के बीच ममता बनर्जी ने जगदीप धनखड़ पर एक बड़ा आरोप लगा दिया. उन्होंने अपने बयान में कहा,
अब ममता बनर्जी के इस बड़े आरोप पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी जवाब दिया. उन्होंने ममता को जवाब देते हुए कहा कि,
हालांकि जब राज्यपाल से पूछा गया कि क्या वो इस बयान को लेकर सीएम ममता के खिलाफ कोई लीगल एक्शन लेंगे? तो इसके जवाब में राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि, अब तक भारतीय संस्कृति में किसी ने अपनी छोटी बहन के खिलाफ एक्शन नहीं लिया है. मैं भी ये नहीं करूंगा. मैं दुखी हूं. ममता जी काफी परिपक्व नेता हैं उन्होंने ऐसा क्यों किया?
बता दें कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा को लेकर लगातार ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर हमलावर हैं. इसके अलावा उन्होंने मुकुल रॉय के बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल होने के बाद दल बदल कानून को सख्ती से लागू करने की बात कही थी. वहीं दूसरी तरफ टीएमसी भी लगातार राज्यपाल पर हमलावर है, नेताओं का कहना है कि राज्यपाल सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप कर रहे हैं. साथ ही कुछ दिन पहले राजभवन में हुई कुछ नियुक्तियों को लेकर भी राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर आरोप लगाए गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined