advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के बाद उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके इलाज में जुटी है. लेकिन अब ममता बनर्जी ने हॉस्पिटल से एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि वो जल्द ही चुनाव प्रचार में उतरेंगीं और अगर जरूरत पड़ी तो व्हीलचेयर से ही प्रचार करेंगीं.
ममता बनर्जी ने खुद पर हुए हमले को लेकर बताया कि उन्हें चोट आई हैं और उनका इलाज चल रहा है, लेकिन वो जल्द ही हॉस्पिटल से निकलेंगीं. ममता ने कहा,
बता दें कि जब ममता बनर्जी नंदीग्राम में अपना चुनावी प्रचार कर कोलकाता लौट रही थीं तो, उनके साथ ये घटना हुई. ममता ने दावा किया कि कुछ लोगों ने उन्हें कार की तरफ धक्का दे दिया, जिससे उन्हें चोट आई. ममता ने इसे एक साजिश करार दिया और बताया कि जब उनके साथ ये सब हुआ तो वहां कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था.
ममता पर हुए इस कथित हमले को लेकर तमाम विपक्षी नेताओं ने भी ट्टीट किए. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने ममता बनर्जी के जल्द ठीक होने की कामना की, लेकिन पश्चिम बंगाल चीफ अधीर रंजन चौधरी ने इसे नौटंकी करार दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस के रहते हुए ऐसा कैसे हो सकता है, ममता को नंदीग्राम में मुश्किलें दिख रही हैं, इसीलिए अब ये नौटंकी की जा रही है. वहीं बीजेपी नेताओं ने इस मामले की जांच की मांग की है.
फिलहाल इस मामले की जांच शुरू हो चुकी है. चुनाव आयोग ने भी घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग ही कानून व्यवस्था को देख रहा है. ऐसे में ममता बनर्जी और टीएमसी नेता लगातार केंद्र और आयोग पर हमलावर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined