advertisement
राजनाीतिक गलियारों में अगर किसी राज्य की चर्चा है तो वो है पश्चिम बंगाल, जहां अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. हर राज्य में होने वाले चुनावों से पश्चिम बंगाल के चुनाव काफी अलग हैं. क्योंकि यहां का दंगल काफी बड़ा और दिलचस्प है. अब इस दंगल की कुश्ती भी शुरू हो चुकी है. चुनाव जितना नजदीक आ रहा है उतनी ही राज्य की सत्ता में काबिज ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ रही हैं. ममता के जहाज से उनके सिपाही लगातार कूद रहे हैं.
दरअसल पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो चुका है. अब तक सुवेंदु अधिकारी के बाद करीब 24 घंटों में 5 नेता इस्तीफा दे चुके हैं. साथ ही अमित शाह के दौरे तक कई और इस्तीफों को लेकर सुगबुगाहट तेज है. तो अब आने वाले चुनावों का तूफान ममता बनर्जी के लिए और भी ज्यादा खतरनाक हो चुका है.
पश्चिम बंगाल के सिंचाई और परिवहन मंत्री रहे सुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी से लगातार नाराज चल रहे थे. उन्होंने पहले ममता कैबिनेट से और अब पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अधिकारी का पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में काफी दबदबा माना जाता है और वो टीएमसी के जमीनी नेताओं में से एक थे. इसीलिए ममता के लिए वो एक बड़े झटके की तरह साबित हो सकते हैं. अब बताया जा रहा है कि अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे पर सुवेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
टीएमसी के विधायक जितेंद्र तिवारी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बताया गया कि इस्तीफे से ठीक पहले उनकी मुलाकात सुवेंदु अधिकारी से हुई थी. तिवारी ने पार्टी की सदस्यता और आसनसोल के महापौर पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा था. इसीलिए उन्होंने अपने पदों से इस्तीफा दिया है. हालांकि टीएमसी का कहना था कि तिवारी एक छोटे नेता थे और उनके इस्तीफा का कोई असर नहीं होगा.
साउथ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (SBSTC) के अध्यक्ष दीप्तांगशु चौधरी ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. रिटायर्ड कर्नल दीप्तांगशु चौधरी उन्होंने भी पार्टी की सदस्यता और दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. इससे उन्होंने बीजेपी छोड़कर टीएमसी ज्वाइन की थी. चौधरी को जितेंद्र तिवारी का काफी करीबी माना जाता है. बताया जा रहा है कि चौधरी भी फिर से बीजेपी में वापसी कर सकते हैं.
बैरकपुर से टीएमसी विधायक शीलभद्र दत्ता भी इस्तीफों की इस लहर में कूदे और ऐलान किया वो पार्टी छोड़ रहे हैं. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को लिखे अपने खत में कहा है कि वो पार्टी की सदस्यता और तमाम पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. दत्ता ने जेपी नड्डा के दौरे से ठीक पहले बीजेपी नेता मुकुल रॉय से मुलाकात की थी. जिसके बाद से ही उनके पार्टी छोड़ने की चर्चा शुरू हो गई. बैरकपुर सीट पर दत्ता का काफी दबदबा माना जाता है. ऐसे में अगर वो बीजेपी ज्वाइन करते हैं तो ये ममता और टीएमसी के लिए एक दूसरा बड़ा झटका होगा. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि इस्तीफा देने के बाद दत्ता ने अपने ऑफिस से ममता बनर्जी की फोटो हटाकर स्वामी विवेकानंद का तस्वीर लगाई है.
शीलभद्र दत्ता के बाद पार्टी के नेता और अल्पसंख्यक सेल में महासचिव कबिरुल इस्लाम ने भी इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि बागी नेताओं के साथ मुलाकात के बाद ही कबिरुल इस्लाम ने ये फैसला किया. उन्होंने भी अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है. साथ ही वो भी तमाम नेताओं के साथ अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
इससे पहले पिछले महीने नवंबर में कूचबिहार दक्षिण सीट से तृणमूल कांग्रेस विधायक मिहिर गोस्वामी ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. उन्होंने सबसे पहले प्रशांत किशोर के खिलाफ बोला था. गोस्वामी 1998 से पार्टी के साथ थे. लेकिन अब उन्होंने टीएमसी को छोड़ बीजेपी का दामन थामा है.
अब हमने आपको उन नेताओं की लिस्ट बताई जो पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. लेकिन कुछ नेता ऐसे भी हैं, जो पार्टी के खिलाफ खुलकर बगावती तेवर अपना चुके हैं. यानी इनका भी इस्तीफा संभव है. इसमें सबसे बड़ा नाम टीएमसी सांसद सुनील मोंडल का है. बताया जा रहा है कि अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे में मोंडल भी बीजेपी में जा सकते हैं.
इनके अलावा टीएमसी विधायक कृष्णचंद्र संत्रा, मुर्शिदाबाद में अच्छा खासा दबदबा रखने वाले पार्टी नेता नायमोत शेख, फॉरेस्ट मिनिस्टर राजीब बनर्जी और कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्टर सधन पांडे भी पार्टी आलाकमान पर सवाल उठा चुके हैं. यहां तक कि कोलकाता के पूर्व डिप्टी मेयर अतिन घोष भी कह चुके हैं कि पुराने लोगों को पार्टी में साइडलाइन किया जा रहा है.
यानी ममता के बागियों की लिस्ट काफी लंबी होती जा रही है. अब गृहमंत्री अमित शाह 19 और 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल दौरे पर जाएंगे. इन दो दिनों में पार्टी से और कितने इस्तीफे होते हैं ये देखना होगा. बताया जा रहा है कि कई और लोग अमित शाह की मौजूदगी में इस्तीफा दे सकते हैं और बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बड़े नेताओं के अलावा लोकल लेवल पर भी टीएमसी के कई नेता बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 18 Dec 2020,07:43 PM IST