advertisement
पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. सीएम ममता बनर्जी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं. हमने सभी लोगों के लिए काम किया है. साथ ही घोषणापत्र में टीएमसी ने कहा है कि, हम हर घर तक राशन पहुंचाने का काम करेंगे. सरकार सीधे जनता के घरों तक पहुंचेगी. ममता बनर्जी ने अपने घोषणापत्र में वादों की झड़ी लगा दी है. साथ ही बताया है कि कैसे वो गरीबों के लिए आगे भी काम करती रहेंगीं.
ममता बनर्जी ने अपन घोषणापत्र को लेकर कहा कि ये सिर्फ एक राजनीतिक घोषणापत्र नहीं है, बल्कि ये एक विकास का घोषणापत्र है. ये लोगों का है, लोगों के लिए है और लोगों से ही है. ममता ने अपनी सरकार के कामकाज गिनाते हुए कहा कि जब टीएमसी सत्ता में आई थी तो हमारा रेवेन्यू करीब 25 हजार करोड़ का था, लेकिन आज वही रेवेन्यू 75 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है.
साथ ही ममता बनर्जी ने किसानों को लेकर कहा कि, हम किसानों को दी जाने वाली साला 6 हजार रुपये की सहायता को बढ़ाकर 10 हजार रुपये करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 17 Mar 2021,05:49 PM IST