advertisement
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि शहर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में आते वक्त कुछ बीजेपी “समर्थकों” के लगाए गए “देश के गद्दारों को, गोली मारो...” जैसे भड़काऊ नारों को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने कुछ लोगों के ऐसे नारे लगाने को नजरअंदाज करने की सलाह दी.
राज्यपाल ने मीडिया को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. उनके मुताबिक मीडिया को ऐसे नारे लगाते हुए सावधानी बरतनी चाहिए. धनखड़ ने कहा,
धनखड़ ने आगे कहा, “मान लीजिए यहां एक हजार लोग हैं और एक व्यक्ति कुछ कहता है....यह उसके लिए 100 फीसदी है...मेरे लिये यह .01 प्रतिशत. यह देश बेहद सकारात्मकता वाला है...यह बहुत बड़ा देश है.” उन्होंने कहा, “मैं मीडिया से अपील करूंगा कि तुलनात्मक रहें और सनसनी से दूर रहें. यह सार्वजनिक जीवन में बेहद जिम्मेदार रहने का समय है.” बीजेपी के तीन “समर्थकों” को नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 03 Mar 2020,07:43 AM IST