advertisement
प्रधानमंत्री मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की एक बैठक को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी के नेता दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री बनर्जी ने अहंकार में आकर चक्रवात पर हो रही समीक्षा बैठक में मौजूद नहीं रहीं तो अब ममता बनर्जी ने जवाब में कहा है कि बीजेपी की तरफ से फेक और एकतरफा खबर फैलाई जा रही है. ममता ने ये भी पूछा है कि क्या टीएमसी को मिली जीत की वजह से केंद्र इस तरह का व्यवहार कर रहा है?
ममता बनर्जी की एक प्रतिक्रिया तब आई है जब केंद्र ने एक टॉप ब्यूरोक्रेट को वापस दिल्ली बुला लिया है और ऐसी खबरें तैर रही हैं कि ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली मीटिंग को छोड़ दिया था.
बैठक को छोड़ने के आरोपों पर ममता बनर्जी का कहना है कि यास साइक्लोन से प्रभावित क्षेत्रों का उनका दौर पहले से ही तय था.
ममता बनर्जी ने ये भी आरोप लगाया है प्रधानमंत्री की ये बैठक राजनीतिक वजहों से ही थी जिसमें विपक्ष को बुलाया गया, जो उनकी पार्टी बीजेपी ही है.
शुक्रवार को यास तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे थे, जिसके बाद सीएम और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक थी, लेकिन बताया जा रहा है कि रिव्यू मीटिंग में ममता बनर्जी 30 मिनट के देरी से पहुंचीं और अपनी रिपोर्ट सौंप कर चली गईं. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के अहंकार ने उन्हें सुवेंदु अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक से दूर रहने दिया, तो तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के साथ व्यक्तिगत रूप से बैठक पूर्व निर्धारित थी, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया, जबकि पीएमओ ने वादा किया था.
मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने एक मिनट के लिए जिद की, लेकिन उन्हें इंतजार करने को कहा गया. इसके बाद ममता बनर्जी समीक्षा बैठक में गईं, पेपर सौंपकर बाहर चली गईं.एक मिनट की यह घटना मजबूत राजनीतिक नतीजों को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त थी.बैठक में राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे.उन्होंने कहा, "साइक्लोन यास को लेकर पीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में ममता बनर्जी ने भाग नहीं लिया. यह संविधान और संघवाद के खिलाफ है. निश्चित रूप से इस तरह के कार्यों से न तो सार्वजनिक हित और न ही राज्य के हित होगा.’’
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा, "धनकड़ क्या आप हमें बता सकते हैं कि नंदीग्राम विधायक नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और ममता अधिकारी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के बीच समीक्षा बैठक में किस प्रावधान के तहत उपस्थित हो सकते हैं. राजनीति करना बंद करें."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 29 May 2021,04:15 PM IST