मेंबर्स के लिए
lock close icon

IAS से JDU अध्यक्ष तक का सफर : कौन हैं नीतीश के खास RCP सिंह?

RCP सिंह उत्तरप्रदेश कॉडर में IAS रह चुके हैं, उन्होंने JNU और पटना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
RCP सिंह बने जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष
i
RCP सिंह बने जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष
(फोटो: Twitter/RCPSingh)

advertisement

नीतीश कुमार के करीबी आरसीपी सिंह को JDU का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. बताया जा रहा है पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में खुद नीतीश कुमार ने उनका नाम आगे बढ़ाया है.

आरसीपी सिंह के नाम से मशहूर रामचंद्र सिंह राज्यसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता हैं. फिलहाल वे राज्यसभा में अपने दूसरे कार्यकाल में हैं. आरसीपी पहली बार 2010 और उसके बाद 2016 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे.

अपनी विरासत को आगे सौंप रहे हैं नीतीश

इस फैसले के जरिए साफ हो चुका है नीतीश कुमार अब अपने उत्तराधिकारी का चुनाव कर चुके हैं. विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान भी नीतीश साफ कर चुके थे कि यह उनका आखिरी चुनाव है. इस दौरान उन्होंने कहा था, "अंत भला सो सब भला".

वे उत्तरप्रदेश कॉडर में आईएएस अधिकारी भी रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने रामपुर, बाराबंकी, हमीरपुर और फतेहपुर के डीएम पोस्ट की कमान भी संभाली.

नीतीश कुमार के बेहद करीबी हैं आरसीपी

जब नीतीश कुमार केंद्र में पहली बार मंत्री बने, तब आरसीपी सिंह उनके करीब रहे हैं. केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान आरसीपी उनके सचिव हुआ करते थे. इसके बाद जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने, तो उन्हें अपना प्रधान सचिव नियुक्त किया. इसके बाद 2010 में आरसीपी राजनीति में आ गए.

आरसीपी का जेडीयू का मुख्य रणनीतिकार माना जाता है. कहा जाता है नीतीश कुमार के हर फैसले में उनकी राय शामिल होती है.

आरसीपी का जन्म 1958 में बिहार के नालंदा जिले के मुस्तफापुर में हुआ था. उन्होंने आर्ट्स की अपनी पढ़ाई पटना साइंस कॉलेज और मास्टर्स की पढ़ाई जेएनयू से की है. उनकी बेटी लिपि सिंह भी बिहार कॉडर से आईपीएस अधिकारी हैं.

पढ़ें ये भी: चीन को घेरने के लिए US की तरह भारत भी तिब्बत पर साफ करे पॉलिसी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 Dec 2020,03:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT