advertisement
नीतीश कुमार के करीबी आरसीपी सिंह को JDU का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. बताया जा रहा है पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में खुद नीतीश कुमार ने उनका नाम आगे बढ़ाया है.
इस फैसले के जरिए साफ हो चुका है नीतीश कुमार अब अपने उत्तराधिकारी का चुनाव कर चुके हैं. विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान भी नीतीश साफ कर चुके थे कि यह उनका आखिरी चुनाव है. इस दौरान उन्होंने कहा था, "अंत भला सो सब भला".
वे उत्तरप्रदेश कॉडर में आईएएस अधिकारी भी रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने रामपुर, बाराबंकी, हमीरपुर और फतेहपुर के डीएम पोस्ट की कमान भी संभाली.
जब नीतीश कुमार केंद्र में पहली बार मंत्री बने, तब आरसीपी सिंह उनके करीब रहे हैं. केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान आरसीपी उनके सचिव हुआ करते थे. इसके बाद जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने, तो उन्हें अपना प्रधान सचिव नियुक्त किया. इसके बाद 2010 में आरसीपी राजनीति में आ गए.
आरसीपी का जेडीयू का मुख्य रणनीतिकार माना जाता है. कहा जाता है नीतीश कुमार के हर फैसले में उनकी राय शामिल होती है.
आरसीपी का जन्म 1958 में बिहार के नालंदा जिले के मुस्तफापुर में हुआ था. उन्होंने आर्ट्स की अपनी पढ़ाई पटना साइंस कॉलेज और मास्टर्स की पढ़ाई जेएनयू से की है. उनकी बेटी लिपि सिंह भी बिहार कॉडर से आईपीएस अधिकारी हैं.
पढ़ें ये भी: चीन को घेरने के लिए US की तरह भारत भी तिब्बत पर साफ करे पॉलिसी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 27 Dec 2020,03:43 PM IST