advertisement
सुप्रीम कोर्ट द्वारा महाराष्ट्र में बुधवार को बहुमत परीक्षण कराने का आदेश देने के बाद मंगलवार को एक बड़ा प्रश्न खड़ा हो गया है कि महाराष्ट्र विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर कौन होगा. राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी को एक प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर उसे शपथ दिलानी होगी. यह स्पीकर 14वीं विधानसभा में सभी नए विधायकों को शपथ दिलाएगा.
वैसे तो विधानसभा के सबसे वरिष्ठ विधायक को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता है, हालांकि पूर्व में ऐसा नहीं भी हुआ है.
मौजूदा विधानसभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और संगमनगर (अहमदनगर) से निर्वाचित बालासाहेब थोरात सबसे वरिष्ठ विधायक हैं और वह आठ बार विधायक निर्वाचित हुए हैं.
दूसरे वरिष्ठ नेताओं में -NCP के बागी विधायक और उप मुख्यमंत्री अजित पवार, NCP के जयंत पाटील और दिलीप वलसे-पाटील, कांग्रेस के के.सी. पडवी और बीजेपी के बबनराव पाचपुते, कालिदास कोलंबकर हैं. ये सभी सात-सात बार विधायक बन चुके हैं.
सूची में शामिल बीजेपी के राधाकृष्ण विखे-पाटील और हरिभाऊ बागड़े, NCP के छगन भुजबल छह-छह बार विधायक बन चुके हैं. जहां वलसे-पाटील और बागड़े 12वीं और 13वीं विधानसभा में स्पीकर रह चुके हैं, वहीं इस बार NCP नेता अजित पवार की जगह जयंत पाटील विधायक दल के नेता बन गए हैं.
इसके बाद सात बार विधायक रहे दूसरे सबसे वरिष्ठ सदस्य जीवा पंडू गवित को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया और उन्होंने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई. इस बार हालांकि देशमुख (93) ने चुनाव नहीं लड़ा, वहीं गावित चुनाव हार गए, जिसके बाद थोरात सबसे वरिष्ठ विधायक हैं.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला,विपक्ष ने कहा-BJP का खेल खत्म
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined