मेंबर्स के लिए
lock close icon

RSS को क्यों आई मुगल शहजादे दारा शिकोह की याद?

संघ दारा शिकोह को एक सच्चे मुसलमान की तरह पेश करना चाहता है, ऐसा मुसलमान जो हिंदुत्व के दर्शन को मानता है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
आरएसएस दारा शिकोह को अपना नया आइकन बनाना चाहता है
i
आरएसएस दारा शिकोह को अपना नया आइकन बनाना चाहता है
(फोटो altered by quint hindi) 

advertisement

आरएसएस मुगल सम्राट औरगंजेब के भाई दारा शिकोह में अपना नया आइकन तलाश रहा है. आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ. गोपाल कृष्ण गोपाल ने 11 सितंबर को यह कह कर एक नई बहस छेड़ दी कि औरंगजेब की जगह दारा शिकोह मुगल सम्राट बनता तो इस्लाम देश में और फलता-फूलता.

संघ की नजर में दारा शिकोह एक ‘आदर्श’ मुसलमान

आखिर संघ दारा शिकोह को एक सच्चे मुसलमान की तरह पेश करना क्यों चाहता है? क्यों संघ उसे एक 'आदर्श' मुसलमान बता रहा है. दरअसल दारा शिकोह का रुझान हिंदू धर्म की ओर था और वह इसके दर्शन को अच्छी तरह समझना चाहता था. इसके साथ ही दारा इस्लाम सूफी परंपरा का भी कायल था. उसने इस्लाम और वेदांत के एकीकरण की दिशा में काफी काम किया था. उसने उपनिषदों का अनुवाद किया था.

संघ दारा शिकोह की इस छवि को भुनाना चाहता है. वह देश के मुसलमानों में दारा को एक ऐसे मुगल शहजादे के तौर पर पेश करना चाहता है जो उसके भाई औरंगजेब की कट्टर छवि के उलट है. एक तरह से संघ यह संदेश देना चाहता है कि देश के मुसलमानों को दारा शिकोह की तरह होना चाहिए ,जो हिंदू दर्शन के प्रति उदार भाव रखे. संघ चाहता है कि देश के मुस्लिम खुद को दारा शिकोह की विचार और परंपरा से जोड़ें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन था दारा शिकोह

दारा शिकोह शाहजहां और मुमताज महल का सबसे बड़ा बेटा था. शाहजहां दारा को पसंद करते थे और उसे गद्दी देना चाहते थे. हालांकि गद्दी की लड़ाई में उसका भाई औरंगजेब भाई पड़ा. औरंगजेब ने दारा समेत अपने सभी भाइयों को मरवा दिया था. औरंगजेब में इस्लाम को लेकर एक कट्टरता थी. लेकिन दारा शिकोह सूफी परंपरा और हिंदुत्व की ओर झुकाव रखता था. सत्ता संघर्ष में औरगंजेब जीत गया और उसने दारा को कैद कर लिया. इस पर काफिर होने का इल्जाम लगाया और उसकी हत्या कर दी गई. दारा अध्यात्म और सर्वधर्म समभाव का मुरीद था. जनता औरंजेब की तुलना में उसे ज्यादा पसंद करती थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Sep 2019,06:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT