मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान में सियासी घमासान के बीच वसुंधरा राजे की चुप्पी का राज?

राजस्थान में सियासी घमासान के बीच वसुंधरा राजे की चुप्पी का राज?

सिंधिया गाय प्रशंसा दिवस से केर पूजा तक की बधाई दे रही हैं लेकिन राजस्थान पर चुप हैं!

संतोष कुमार
पॉलिटिक्स
Published:
राजे की चुप्पी और पायलट के ठिठक जाने में क्या कोई कनेक्शन है
i
राजे की चुप्पी और पायलट के ठिठक जाने में क्या कोई कनेक्शन है
(फोटो: कनिष्क दांगी/क्विंट हिंदी)

advertisement

राजस्थान में सियासी आंधी हुई है और वहां की एक कद्दावर नेता खामोश हैं. ये चुप्पी चौंकाने वाली है. बीजेपी के तमाम नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच झगड़े पर अपनी राय दे रहे हैं लेकिन वसुंधरा राजे सिंधिया का न तो कोई बयान आया, न ही कोई ट्वीट. आखिर वजह क्या है?

वसुंधरा राजे सिंधिया इन दिनों क्या कर रही हैं? उनके ट्विटर अकाउंट पर दिख रहा है कि वो डॉ. रमेश पोखरियाल को जन्मदिन की बधाई दे रही हैं. आपको नहीं पता तो जान लीजिए कोई गाय प्रशंसा दिवस भी होता है, तो इस दिवस पर गौमाता की रक्षा का संकल्प लेने को कह रही हैं. राजस्थान से 1800 किलोमीटर दूर अपनी बहन के ससुराल वालों यानी त्रिपुरा के लोगों को केर पूजा की बधाई दे रही हैं. लेकिन दो चार दिन में उन्होंने एक बार भी अपने प्यारे प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान पर अपनी कोई राय नहीं दी.

दो चार दिन में वसुंधरा राजे ने अपने प्यारे प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान पर अपनी कोई राय नहीं दी.(फोटो/क्विंट हिंदी)

ऐसा भी नहीं है कि बीजेपी से कोई नहीं बोल रहा. जब एकदम साफ हो गया कि अब गहलोत और पायलट में पैचअप नहीं हो सकता तो बीजेपी की तरफ से बयान आने शुरू हो गए. प्रदेश अध्यक्ष पीएल पुनिया की बाछें ऐसी खिलीं कि दिल की बात कूदकर जुबां से गिर गई. कहा, पायलट अब बीजेपी में आ गए हैं. बाद में कहा- जुबां फिसल गई थी. चलिए माफी दी. लेकिन फिर उन्होंने कहा कि बीजेपी की कोशिश होगी कि गहलोत की सरकार बचने न पाए. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी फरमान सुनाया कि गहलोत सरकार अल्पमत में है. केंद्रीय मंत्री और राजस्थान बीजेपी के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिख मारा कि बगावत के सुरों से साफ कि राजा के महल में बहुत घुटन है. और तो और दूसरे प्रदेश से वसुंधरा के भतीजे सिंधिया ने भी कह दिया कि पायलट पर बड़ा जुल्म हो रहा है जी, ये कांग्रेस है ही ऐसी...लेकिन तब भी वसुंधरा राजे ने कुछ नहीं कहा.

सचिन पायलट चाहते थे कि कांग्रेस उन्हें सीएम बनाए. ये मांग पूरी न होने पर उन्होंने बगावत का रास्ता अख्तियार कर लिया. वो बार-बार कह रहे हैं कि बीजेपी में नहीं जा रहे , लेकिन अगर वो बीजेपी में जाते हैं तो किस शर्त पर जाएंगे. जाहिर है सीएम से कम पर नहीं मानेंगे. और अगर ऐसा हुआ तो सीएम के साथ ही किसकी गद्दी पर कब्जा करेंगे पायलट? कहीं यही चिंता वसुंधरा को तो नहीं सता रही? बस इसी सवाल में हो सकता है वसुंधरा की चुप्पी का जवाब.
सचिन पायलट को हाल ही में डिप्टी सीएम पद से हटाया गया(फोटो: ट्विटर- @sachinpilot)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये भी याद रखना चाहिए कि कांग्रेस ने पायलट को साफ कर दिया है कि इस बार वो उनके टैंट्रम नहीं सहेगी. जाना है तो जाएं, वापस आना है तो आएं. लेकिन ऐसा लगता है कि पायलट दोराहे पर अटक गए हैं. बगावत की सड़क पर बहुत आने निकलने के बाद घर लौटना मुश्किल है, लेकिन आगे क्यों नहीं बढ़ते, क्यों कहते हैं कि बीजेपी में नहीं जाना. कहीं सिंधिया खेमे में असामान्य चुप्पी, उन्हें बैरिकेड का इशारा तो नहीं दे रही?

फिलहाल तो राजस्थान के ‘जादूगर’ ने जादुई आंकड़ा पकड़े रखने का जादू दिखाया है(फोटो :क्विंट हिंदी)

वैसे पार्टी में आते ही बीजेपी पायलट को सीएम बना दे, इसकी उम्मीद भी कम ही है, लेकिन कांग्रेस मुक्त भारत के महामिशन को पूरा करने के लिए परंपराएं तोड़ी जा सकती हैं. फिलहाल तो राजस्थान के 'जादूगर' ने जादुई आंकड़ा पकड़े रखने का जादू दिखाया है, लेकिन कल को अगर पायलट नंबर ले आएं, कुछ दिल्ली-कुछ जयपुर से ईंधन जुटाएं और सियासी फ्लाइट उड़ाएं तो हो सकता है बीजेपी आलाकमान उन्हें अपने रनवे पर लैंड कराए. और जब ऐसा होगा तो शायद ही सिंधिया कुछ कर पाएं क्योंकि आज बीजेपी में राजे-महाराजे भी अपने मन की बात नहीं कह पाते. बहरहाल वसुंधरा की चुप्पी को गहलोत खेमा अपने लिए अनुकूल और पायलट के लिए प्रतिकूल जरूर मान रहा होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT