मेंबर्स के लिए
lock close icon

संसद में छाया रहा चेन्नई में भारी बारिश का मुद्दा

शीतकाल सत्र के 6वें दिन चेन्नई में आई बाढ़ पर चर्चा हुई. गुरुवार को गृहमंत्री देंगे संसद को हालात की जानकारी.  

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:
राज्यसभा में चेन्नई में आई बाढ़ पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू
i
राज्यसभा में चेन्नई में आई बाढ़ पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू
null

advertisement

पश्चिम बंगाल को भी मिले मदद

राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि केंद्र सरकार को चेन्नई को हर संभव मदद उपलब्ध करानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा राहत दल इस स्तर की प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयार नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 100 दिन पहले पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह की राष्ट्रीय आपदा आई थी लेकिन तब उनके द्वारा पीएम मोदी को पत्र लिखे जाने के बाद भी राज्य को पर्याप्त मदद नहीं मिली.

चेन्नई की मदद करने का वक्त

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने संसद के सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि इस वक्त चेन्नई की मदद करने पर ध्यान केंद्रित किया जाए.

सभी सांसदों ने भी केंद्र सरकार से चेन्नई में बाढ़ से पीड़ित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने का अनुरोध किया.

चेन्नई बाढ़ पर चर्चा जारी

डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि ये राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की आलोचना करने का नहीं है. इस वक्त सभी को एक साथ आकर लोगों की जान बचानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि पानी का स्तर गिरते ही बाढ़ पीड़ितों को चिकित्सकीय मदद उपलब्ध कराई जानी चाहिए.

बाढ़ में जलमग्न हुआ चेन्नई (फोटोः PTI)

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि आपदा राहत टीमों को पहले ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रवाना कर दिया गया है.

केंद्र सरकार से आर्थिक राहत की मांग

अन्नाद्रमुक सांसद टीजी वैंकटेश बाबू ने केंद्र सरकार से चेन्नई में आई बाढ़ के लिए आर्थिक मदद देने की मांग की.

केंद्र सरकार को तमिलनाडू में आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करके आर्थिक मदद प्रदान करनी चाहिए. दीर्घकालिक जरूरत ये है कि बेहतर जल प्रबंधन योजनाओं को अमल में लाया जाए. 
टीजी वैंकटेश बाबू, अन्नाद्रमुक सांसद

राज्यसभा में हंगामा जारी

राज्यसभा की कार्रवाई 2 बजे एक बार फिर से शुरू करने के बाद एक बार फिर कुमारी शैलजा द्वारा
द्वारिका मंदिर में उनके साथ किए गए जातिगत भेदभाव के दावे पर हंगामा शुरू हो गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में कांग्रेसी सांसद कुमारी शैलजा से उनके साथ द्वारिका के मंदिर में हुए जातिगत भेदभाव वाले बयान का स्पष्टीकरण मांगा.

वित्तमंत्री ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कुमारी शैलजा के साथ किसी तरह का जातिगत भेदभाव हुआ है. लेकिन, अगर ऐसा हुआ है तो वे इसके बारे में स्पष्टीकरण दें.

वित्तमंत्री अरुण जेटली

इसके बाद हंगामे की वजह से राज्यसभा को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.

कुमारी सेलजा ने राज्यसभा में कहा था कि गुजरात के द्वारिका मंदिर में उन्हें जातिगत भेदभाव बर्दाश्त करना पड़ा था.

वीजा नियमों में आएंगे बदलाव

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा को सूचित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अप्रवासी कानूनों में बदलाव किए जाने पर विचार कर रही है.

भारतीय मजदूरों के साथ भेदभाव नहीं

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खाड़ी देशों में रह रहे भारतीय मजदूरों की हालत पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा गया कि मध्य-पूर्व में भारतीय मजदूरों के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं हो रहा है.

चेन्नई में बाढ़ पर चर्चा की मांग

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने संसद के लोकसभा और राज्यसभा में चेन्नई में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ पर चर्चा करने की मांग की है. राज्यसभा अध्यक्ष हामिद अंसारी ने चेन्नई में आई बाढ़ और दुनियाभर में हो रहे आतंकी घटनाओं के शिकार लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखने की अपील की.

शीतकालीन सत्र में अब तक

मंगलवार को हुई चर्चा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने राज्यसभा में कहा, “हमें तू-तू, मैं-मैं में नहीं पड़ना चाहिए. आइए संविधान के मूल महत्व को समझे और इसमें गौरव का एहसास करें”.

सोमवार को हुई चर्चा में सीपीआई (एम) के नेता मोहम्मद सलीम ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर एक झूठा आरोप लगाया जिसके बाद बीजेपी ने मोहम्मद सलीम से माफी मांगने की मांग की.

इससे पहले अरुण जेटली ने शु्क्रवार को राज्यसभा में दिए अपने भाषण में कांग्रेस को इमरजेंसी के दिनों की याद दिलाकर असहिष्णुता के आरोपों का जवाब दिया था.

कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार असहिष्णु होगी तो इसकी झलक समाज में भी देखने को मिलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 02 Dec 2015,11:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT