advertisement
महीनों की सियासी उठापटक के बाद आखिरकार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा (B S Yediyurappa) ने 26 जुलाई को अपना इस्तीफा राज्यपाल थावरचंद गहलोत को सौंप दिया. जुलाई 2019 में राज्य के 14 महीने की कांग्रेस-जेडीएस सरकार के तख्तापलट के बाद मुख्यमंत्री बनने वाले येदियुरप्पा खुद भी 2 साल बाद आउट हो गए.
राज्य सरकार में कथित तौर पर "ऑपरेशन कमल" की मदद से मुख्यमंत्री बने येदियुरप्पा को 'कमल पार्टी' ने बाहर का रास्ता दिखाया है. मुख्यमंत्री के तौर पर येदियुरप्पा के लिए अपनी गद्दी बनाए रखना हमेशा से मुश्किल रखा. उन्हें 2007 में एक हफ्ते, 2008 में साढ़े तीन साल, 2018 में 3 दिन और 2021 में 2 साल के कार्यकाल के बाद इस्तीफा सौंपना पड़ा है.
31 मार्च 2021 को कर्नाटक हाईकोर्ट ने येदियुरप्पा को झटका देते हुए जुलाई 2019 में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार को गिराने के लिए 'ऑपरेशन कमल' में उनकी भूमिका की जांच को मंजूरी दे दी थी.
दरअसल यह कार्रवाई तब हुई थी जब एक ऑडियो लिक हुआ जिसमें येदियुरप्पा कथित तौर पर एक विधायक के बेटे को इस बात के लिए राजी करा रहे थे कि वह अपने पिता से इस्तीफा दिलवाये और फिर पार्टी बदल ले.
2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था .224 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा 104 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी थी .कांग्रेस के पास 80 और जेडीएस के पास 37 सीटें थी.
जून 2019 में कांग्रेस-जेडीएस के 15 विधायक विधानसभा से इस्तीफा देकर मुंबई चले गए थे. इस्तीफे के तुरंत बाद तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष ने बागी विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया. इस कारण कांग्रेस-जेडीएस की 14 महीने पुरानी सरकार 23 जुलाई 2019 को सदन में बहुमत साबित करने में असफल रही. उसके पक्ष में 99 वोट जबकि विपक्ष में 105 वोट पड़े.
पूरे ड्रामे में कांग्रेस-जेडीएस शुरू से ही येदियुरप्पा पर आरोप लगाते रहे कि उन्होंने 'ऑपरेशन कमल' के तहत विधायकों को तोड़कर अपने पाले में मिलाया. खासकर ऑडियो लीक के बाद इस आरोप को और बल मिला.
2019 में विधायकों के इस्तीफे के बाद येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने अपनी कवायद तेज कर दी और 19 जुलाई को कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर विश्वास मत साबित करने को दबाव बनाने के लिए येदियुरप्पा ने पूरी टोली के साथ विधानसभा में सोकर रात गुजारी.
2019 में कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरने के पॉलिटिकल ड्रामे के बीच सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा. पहले बागी विधायकों ने कुमारस्वामी से सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. 17 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि 15 बागी विधायकों को कर्नाटक सरकार विश्वास मत में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं कर सकती.
हालांकि येदियुरप्पा को विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप से छुटकारा नहीं मिला और ऑडियो लीक होने के बाद 31 मार्च 2021 को कर्नाटक हाईकोर्ट ने ऑपरेशन कमल में उनकी भूमिका की जांच का आदेश दिया.
ऐसे में इतनी तिकड़म बाजी और कांग्रेस-जेडीएस सरकार के तख्तापलट के बाद अब खुद के तख्त चले जाने से येदियुरप्पा के हाथ निराशा लगी है.
AICC महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम येदियुरप्पा के इस्तीफे पर ट्वीट करते हुए कहा कि यह "दलबदल और भ्रष्टाचार" से पैदा हुई एक अवैध सरकार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined