advertisement
अवैध खनन के मामले में सीबीआई के छापे के बाद यूपी की योगी सरकार एक्शन में है. बुलंदशहर के डीएम, आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी समेत कुल 3 IAS अफसरों पर कार्रवाई की गई है. बता दें कि अवैध खनन के मामलों में सीबीआई ने यूपी के बुलंदशहर, लखनऊ, फतेहपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, नोएडा, गोरखपुर और देवरिया में छापेमारी की थी. बुलंदशहर के जिला अधिकारी अभय कुमार सिंह और देवरिया के पूर्व जिला अधिकारी विवेक, देवरिया के पूर्व अपर जिला अधिकारी (एडीएम) (अब आजमगढ़ में सीडीओ) देवी शरण उपाध्याय के घर पर भी छापेमारी हुई थी.
इन सभी को ट्रांसफर के बाद नई तैनाती न देते हुए वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. बुलंदशहर में नए डीएम के तौर पर रविंद्र कुमार को भेजा गया है. जो राज्य पोषण मिशन के डायरेक्टर हैं.
इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि सीबीआई ने बुलंदशहर के डीएम अभय कुमार सिंह, यूपी के तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रजापति समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. सीबीआई ने कथित रूप से अभय कुमार सिंह के आवास से 47 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. इसके अलावा देवरिया के पूर्व अपर जिला अधिकारी (एडीएम) (अब आजमगढ़ में सीडीओ) देवी शरण उपाध्याय के घर से 10 लाख रुपये बरामद हुए हैं.
सीबीआई ने पूर्व जिला अधिकारी विवेक के संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी सील कर दिए हैं. विवेक अब लखनऊ में प्रशिक्षण और रोजगार विभाग के निदेशक हैं. इस कदम से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए भी परेशानी बढ़ सकती है. अभय कुमार सिंह सीबीआई की नजरों में तबसे हैं जब अखिलेश सरकार में वो फतेहपुर के जिला अधिकारी थे और खनन में अनियमितताएं पाई गई थीं.
वहीं डीएम अभय कुमार सिंह का कहना है कि फतेहपुर में नियमों की अनदेखी कर दिए गए खनन पट्टे, उनके कार्यकाल के पहले या बाद के हैं. डीएम ने मीडिया में चलाई जा रही खबरों को खारिज करते हुए कहा कि 47 लाख रुपये जो उनके घर से बरामद हुए हैं, उनका पूरा ब्योरा दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined