advertisement
उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ शनिवार को दूसरी बार गोरखपुर पहुंचे. यहां उनके स्वागत के लिए भव्य इंतजाम किए गए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार दो दिन के लिए गोरखपुर दौरे पर हैं, इस दौरे उनका पूरा ध्यान पूर्वांचल के विकास कार्यों पर है.
गोरखपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करेगा उसके बख्शा नहीं जाएगा. ये ही नहीं, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि
योगी आदित्यनाथ ने ईवीएम के मुद्दे पर केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सवाल उठाए उन्हें जनता ने जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अक्टूबर 2018 तक बिजली देने का पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गांवों में 18 घंटे बिजली देने के लिए काम जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 29 Apr 2017,05:16 PM IST