advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद शहर का नाम बदले जाने पर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. योगी ने कहा, "लोग कह रहे हैं कि इलाहाबाद का नाम क्यों बदल दिया. नाम बदलने से क्या होता है? मैंने कहा- तुम्हारे माता-पिता ने तुम्हारा नाम रावण या दुर्योधन क्यों नहीं रखा?"
योगी ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा, "नाम का बहुत अधिक महत्व होता है. इस देश में सबसे ज्यादा नाम राम से जुड़े होते हैं और मैं मानता हूं कि अनुसूचित समाज में सबसे ज्यादा नाम राम के साथ जुड़ा है. हर व्यक्ति अपने साथ राम जोड़ता है."
योगी ने कहा, “इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखने को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, लेकिन हमें जनहित में जो अच्छा लगा वो किया है.”
बता दें कि हाल ही में योगी सरकार ने यूपी के शहर इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया है. इसके बाद से विपक्ष से लेकर सोशल मीडिया पर लोग सरकार की आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई.
योगी को लेकर वॉट्सऐप, ट्विटर और फेसबुक पर बहुत सारे मीम्स वायरल किए जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Nov 2018,04:04 PM IST