advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बातचीत से बना, तो लोकतंत्र मजबूत होगा. द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से बातचीत में योगी ने कहा कि बातचीत के जरिए इस मुद्दे का हल हो तो अच्छा है. लेकिन उन्होंने बार-बार जनभावनाओं की तरफ भी इशारा किया.
योगी आदित्यनाथ ने द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया को दिए बेबाक इंटरव्यू में कई और विवादित मुद्दों पर खुलकर जवाब दिए.
उन्होंने ये भी कहा कि कर्जमाफी का मतलब रेवड़ियां बांटना तो कतई नहीं है.
योगी के मुताबिक यूपी में जल्द ही जमकर नौकरियों के मौके मिलने वाले हैं. पुलिस, एजुकेशन और दूसरे विभागों में 4 लाख नौकरियां आ रही हैं. इसके अलावा स्किल डेवलपमेंट के जरिए भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की कोशिश की जा रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि राज्य में पिछले 7 महीनों में एक भी दंगा नहीं हुआ है. लोगों में नया विश्वास जगा है. व्यापारी लौट रहे हैं और अपराधी भाग रहे हैं.
ये पूछे जाने पर कि अगर समाजवादी पार्टी और बीएसपी बीजेपी के खिलाफ एक जुट हो जाते हैं तो उनकी क्या रणनीति होगी, तो योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मायावती और अखिलेश को जनता ने खारिज कर दिया है. आने वाले निकाय चुनावों में बीजेपी ही जीतेगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Nov 2017,09:39 PM IST