मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019योगी सरकार में भरोसे की कमी या खत्म हो रही है आदित्यनाथ की ‘हनक’?

योगी सरकार में भरोसे की कमी या खत्म हो रही है आदित्यनाथ की ‘हनक’?

यूपी शायद देश का ऐसा पहला राज्य होगा है, जहां कैबिनेट की बैठक के पहले मंत्रियों के फोन जब्त करा लिए जाते हैं.

विक्रांत दुबे
पॉलिटिक्स
Published:
यूपी सरकार में भरोसे की कमी या खत्म हो रही है योगी की ‘हनक’?
i
यूपी सरकार में भरोसे की कमी या खत्म हो रही है योगी की ‘हनक’?
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश शायद देश का ऐसा पहला राज्य होगा है, जहां कैबिनेट की बैठक के पहले मंत्रियों के फोन जब्त करा लिए जाते हैं. जिलों में सरकार के आंख-कान कहे जाने वाले डीएम और पुलिस कप्तान भी जब मुख्यमंत्री की मीटिंग में जाते हैं तो उन्हें भी फोन अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है. ये नया वर्क कल्चर योगी सरकार के दो साल गुजर जाने के बाद शुरू हुआ है. सवाल इस बात का है कि टेक्नोलॉजी के जमाने में जब पल-पल की खबर और जानकारियां मोबाइल पर रहती है, तो ऐसे में मीटिंग रुम में मोबाइल की “नो इंट्री” का क्या मतलब है ? क्या ये शुरुआत अनुशासन के तौर पर किया गया है, या फिर सरकार को अपने ही मंत्रियों और अधिकारियों पर भरोसा नहीं रहा.

नए वर्क कल्चर पर लोगों ने उठाए सवाल

योगी सरकार ने जब दो साल पहले सत्ता संभाली तो उन्होंने सबसे पहले कानून व्यवस्था को रास्ते पर लाने की मुहिम छेड़ी. ‘ठोको नीति’ पर चलते हुए योगी सरकार में ताबड़तोड़ एनकाउंटर शुरू हुए. देखते ही देखते अपराधियों में दहशत बन गई.

लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद अचानक यूपी की कानून व्यवस्था बेपटरी है. एक के बाद एक पॉलिटिकल मर्डर और रेप की घटनाओं से सरकार की साख पर सवाल उठने लगे. जिससे योगी भी तिलमिला उठे और नाराजगी चेहरे पर दिखने लगी. इन सब के बीच 12 जून को जब योगी ने प्रदेश के सभी जिलों के डीएम और पुलिस कप्तान को लखनऊ तलब किया, तो सुगबुगाहट तेज हो गई कि योगी जी अपने पुराने फॉर्म में हैं.

यानी गुस्सा किसी न किसी पर उतरेगा ही. लखनऊ में मीटिंग के दौरान अधिकारियों के मोबाइल को बाहर रख दिया गया. जिनमें डीजीपी भी शामिल थे. मोबाइल बैन की खबरों के बाद योगी सरकार को लेकर चर्चा का दौर तेज हो गया. सवाल उठ रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ ने आखिर क्यों अधिकारियों के मोबाइल पर बैन लगाया ?

अनुशासन

ऐसा कई बार देखने को मिला है जब हाईलेवल मीटिंग के दौरान भी अधिकारी मोबाइल में व्यस्त रहते हैं. सोशल मीडिया पर चैटिंग या फिर दूसरे काम करते हुए मीडिया के कैमरे में भी कैद हो चुके हैं. अधिकारियों में अनुशासन बना रहे, इस वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था की मीटिंग में अधिकारियों के मोबाइल पर बैन कर दिया हो.

डर

मोबाइल बैन के पीछे जो दूसरी वजह बताई जा रही है वो है योगी आदित्यनाथ का डर. हो सकता है कि सीएम को इस बात का डर सता रहा है कि अधिकारी अंदर की बात बाहर लीक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

योगी सरकार के लिए शुभ संकेत नहीं है ये व्यवस्था !

दोनों ही हालात योगी सरकार के लिए कहीं से भी शुभ संकेत नहीं है. जिस योगी की हनक के आगे अच्छे-अच्छे अधिकारी हिलते थे. जिसके शपथ लेने से पहले ही अधिकारियों की फौज बूचड़खाने बंद कराने और एंटी रोमिया स्क्वॉ़ड के जरिए शोहदों की धर-पकड़ में जुट गई थी, वो अब इस तरह की गुस्ताखी कैसे कर सकते है?

वैसे अधिकारी अगर योगी की बातों पर ध्यान देने के बाजय अगर मोबाइल में मशगूल रहते हैं तो मतलब साफ है कि अब अधिकारियों पर योगी की पकड़ ढीली हो गई है. दूसरी तरफ सीएम योगी को ये बात बखूबी मालूम है कि अधिकारियों पर नकेल ढीली हुई तो सरकार का बंटाधार होते देर नहीं लगेगी.

यूं ही नहीं सता रहा है डर

जानकार बता रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद अपराध का ग्राफ बढ़ा है, उससे योगी आदित्यनाथ को अपने इमेज की चिंता सताने लगी है. क्योंकि कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर जिस तरह से सरकार ने पिछले दो सालों में काम किया है, उसकी तारीफ हर किसी ने की. लेकिन चुनाव के बाद पासा पलट गया है. पिछले पंद्रह दिनों में यूपी में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हुई है, उससे सीएम का परेशान होना लाजमी हैं.

  • 25 मई से शुरू होकर जून के पहले हफ्ते तक राजनीतिक हत्याओं का दौर चला. इस दौरान लगभग आधा दर्जन से अधिक नेताओं की हत्या हुई.
  • अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम सहित दर्जन भर रेप की घटनाएं.
  • सिर्फ कानून व्यवस्था के मुद्दे पर ही नहीं बल्कि पत्रकारों के साथ हुए सलूक ने भी सरकार की साख पर बट्टा लगाने का काम किया है.

ममता और योगी सरकार में क्या फर्क?

सीएम योगी को लेकर जब एक महिला ने अपनी मोहब्बत का इजहार किया. इस खबर को कुछ पत्रकारों ने सोशल मीडिया और चैनल पर जगह दी तो योगी सरकार बौखला गई. बगैर देर किए पत्रकारों को सलाखों के पीछे डाल दिया. ये मसला कुछ वैसा ही था, जैसे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की फोटो से छेड़छाड़ का मामला. ममता सरकार ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करने वाली प्रियंका शर्मा को जेल भेज दिया था. हैरानी इस बात की है कि बीजेपी ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया था और इसे ममता बनर्जी की तानाशाही बताया लेकिन जब योगी सरकार में भी ऐसा ही कुछ किया तो समूची पार्टी ने चुप्पी साध ली.

पत्रकारों के साथ जब सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू की तो पुलिसवालों की मानो मनचाही मुराद पूरी हो गई. हर कोई जानता है कि पुलिस और पत्रकार के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहता है. पत्रकारों के साथ तानाशाही रवैये की इस नई रवायत को शामली जीआरपी ने बखूबी आगे बढ़ाया. ट्रेन एक्सीटेंड की घटना को कवरेज करने पहुंचें एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर के साथ जीआरपी इंस्पेक्टर ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दी. इंस्पेक्टर ने पिटाई करने के बाद पत्रकार को पेशाब पिलाया. इन दोनों ही मामलों ने योगी सरकार की इमेज को बड़ा धक्का लगाया है.

मंत्रियों में भी है डर का माहौल?

योगी सरकार में डर और अनुशासन का ये खेल मंत्रियों के साथ भी खेला जा रहा है. लोकसभा चुनाव के बाद लखनऊ में हुई कैबिनेट मीटिंग में सीएम ने मंत्रियों के फोन भी बाहर रखवा दिए थे. ये हर कोई जानता है कि कैबिनेट मंत्री सरकार के भरोसेमंद चेहरे होते हैं. फिर ऐसी क्या वजह है कि योगी को अपने ही मंत्रियों के फोन पर बैन लगाना पड़ रहा. इन घटनाओं से साफ जाहिर हो रहा है कि कहीं योगी और अधिकारियों- मंत्रियों के बीच विश्वास की कमी तो नहीं हो रही. और अगर वाकई ऐसा है तो सरकार को इसपर सौ बार सोचना होगा. क्योंकि मंत्रियों और अधिकारियों के भरोसे ही सीएम का इकबाल बुलंद होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT