मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019योगी सरकार के मंत्री की सलाहः कम से कम 3 बच्चे पैदा करें हिंदू

योगी सरकार के मंत्री की सलाहः कम से कम 3 बच्चे पैदा करें हिंदू

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
सुनील भराला
i
सुनील भराला
(फोटोः Sunil Bharala/Facebook)

advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री सुनील भराला ने बेतुका बयान दिया है. योगी सरकार में श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला ने कहा है कि "हिंदू कम से कम तीन बच्चे पैदा करें."

इतना ही नहीं, उन्होंने सरकार के ‘हम दो-हमारे दो’ के नारे को दरकिनार करते हुए 'हम पांच' का भी नारा दिया. मंत्री ने पत्रकारों से कहा, “व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि ‘हम पांच’ का विचार अपनाना चाहिए. हर परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए और उनमें से एक लड़की हो, वरना दादी-चाची जैसे रिश्तों का क्या होगा?”

“आज समाज में केवल दो बच्चे पैदा करने की मांग उठ रही है. हालांकि, अभी ऐसा कोई कानून नहीं है, फिर भी अधिकांश हिंदू परिवार एक ही बच्चे तक सीमित हो गए हैं, जो चिंता की बात है. हिंदुओं को हम दो-हमारे एक की नीति छोड़कर हम दो-हमारे पांच की नीति अपनानी चाहिए.”
सुनील भराला, श्रम कल्याण मंत्री, उत्तर प्रदेश

बिना नाम लिए मुस्लिमों पर निशाना

योगी सरकार के मंत्री ने बगैर मुस्लिम समुदाय का जिक्र किए उन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'विशेष समुदाय' को दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए. जनसंख्या पर कानून बहुत जरूरी हो गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बख्शे नहीं जाएंगे उन्नाव कांड के दोषी

बीजेपी नेता भराला ने कहा कि हैदराबाद दुष्कर्म कांड निंदनीय है, लेकिन पुलिस ने जो किया, वह सराहनीय कदम है. उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाए जाने की घटना पर उन्होंने कहा कि अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे.

विपक्षी दलों द्वारा उन्नाव केस पर धरना-प्रदर्शन करने पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है.

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

अपने बयान को लेकर भराला लगातार सुर्खियों में रहते आए हैं. इससे पहले उन्होंने किसानों को वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 'हवन' कराने की सलाह दी थी.

भराला ने कहा कि "सरकार परंपरा के तहत यज्ञ करवाकर भगवान इंद्रदेव को मनाए. इंद्र भगवान बरसात कराएंगे और सबकुछ ठीक कर देंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT