advertisement
दिल्ली में 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए घमासान शुरू हो चुका है. सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से जनता को लुभाने में लगी हैं और इसी को देखते हुए इस बार कई पार्टियों ने युवाओं पर भी अपना दांव चला है.
दिल्ली की एक बड़ी आबादी युवाओं की है. इसलिए पार्टियों ने ज्यादा से ज्यादा युवा कैंडिडेटस को मैदान में उतारा है. इनमे से कई कैंडिडेट तो अभी कॉलेज में पढ़ ही रहे हैं और कुछ ने अभी कॉलेज की पढाई खत्म ही की है.
बीजेपी ने तो दिल्ली की राजनीति और युवा वोटर्स को देखते हुए अपने सभी पार्षदों का टिकट काट कर युवाओं को तरजीह दी है. वहीं कांग्रेस ने भी कई युवा चेहरे पर भरोसा किया है. अरविंद केजरीवाल की आदमी पार्टी और आम आदमी पार्टी से अलग हुए योगेंद्र यादव की पार्टी स्वराज इंडिया दिल्ली में अपना पहला एमसीडी चुनाव लड़ रही है. और दोनों पार्टियों ने भी युवा उम्मीदवारों पर ही भरोसा दिखाया है.
आइए जानते हैं एमसीडी चुनाव के कुछ नए चेहरों के बारे में जिन्होंने राजनीति और दिल्ली की किस्मत बदलने की ठानी है.
1. लीना असिवाल
उम्र: 21
पार्टी: आप
प्रोफाइल: डीयू से इंग्लिश ऑनर्स (फाइनल ईयर)
लीना अभी सिर्फ 21 साल की हैं और डीयू से इंग्लिश ऑनर्स कर रही हैं. पिता आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. लीना अपने पिता की वजह से राजनीति में जरूर आयी हैं, लेकिन उसका मानना है कि राजनीति से भ्रष्ट लोगों को अगर हटाना है तो युवाओं को सामने आना होगा.
लीना के पास भले ही राजनीतिक अनुभव नहीं हो, लेकिन लीना को लगता है ईमानदारी और विकास के लिए उम्र से ज्यादा काम करने की चाह जरूरी है.
काजल शर्मा
उम्र: 21
पार्टी: स्वराज इंडिया
प्रोफाइल: इग्नू से एम. कॉम कर रही हैं
आम आदमी पार्टी से अलग हुए योगेंद्र यादव की नई पार्टी स्वराज इंडिया भी एमसीडी चुनाव में मैदान में हैं. स्वराज इंडिया ने 21 साल की काजल शर्मा को रानी बाग वॉर्ड से टिकट दिया है. इसी साल 19 फरवरी को काजल 21 साल की हुई हैं. काजल शर्मा इग्नू से एम. कॉम कर रही हैं. काजल जब 11वीं क्लास में थीं तब से ही अन्ना हजारे के एंटी करप्शन मूवमेंट से जुड़ गई थीं.
काजल का कहना है ‘मैं देश बदलने के लिए एक वार्ड के चुनाव से अपनी शुरुआत कर रही हूं, क्यूंकि अगर आप को देश बदलना है तो कही न कही से आप को शुरुआत करनी होगी.’
3. पूर्वा सांकला
उम्र : 22 साल
पार्टी : बीजेपी
प्रोफाइल : कंप्यूटर साइंस में बीटेक
बीजेपी की सब से कम उम्र की उम्मीदवार 22 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर पूर्वा सांकला हैं. पूर्वा पहले से ही आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी से जुड़ी रही हैं. उनके पापा और चाचा भी संघ से जुड़े हुए हैं.
4. हिमांशु पाहुजा
उम्र : 23 साल
पार्टी : कांग्रेस
प्रोफाइल : डीयू से कर रहे हैं ग्रेजुएशन
हिमांशु बताते हैं कि वह 18 साल की उम्र से ही राजनीति में आ गए थे. हिमांशु दिल्ली में युवा कांग्रेस के सबसे कम उम्र के प्रेसीडेंट भी बने थे. हिमांशु का कहना है कि उनके पास कोई राजनीतिक विरासत नहीं है.
उनका कहना है ‘आप किसी बड़े नेताओं को काम ना करने पर कुछ नहीं बोल पाते हैं, लेकिन अगर मैं काम ना करूं तो आप मेरा कान पकड़ कर मुझसे काम करवा सकते हैं.’
5. मेघा
उम्र : 21 साल
पार्टी : स्वराज इंडिया
प्रोफाइल : डीयू से कर रही हैं ग्रेजुएशन
झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए स्वराज स्लम शिक्षा अभियान चलाने वाली मेघा अभी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही हैं. मेघा योगेंद्र यादव की पार्टी स्वराज इंडिया के टिकट पर तिमारपुर इलाके से चुनावी मैदान में हैं. वहीं मेघा के सामने उनसे दोगुने उम्र की प्रोमिला गुप्ता आम आदमी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं.
मेघा के लिए इस चुनाव में सब से बड़ा मुद्दा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और तिमारपुर इलाके को गंदगी मुक्त दिल्ली बनाने का है.
26 अप्रैल को चुनाव का नतीजा आना है. और अब देखना दिलचस्प यह होगा कि क्या दिल्ली की जनता इन युवाओं पर भरोसा करती है या नहीं?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 22 Apr 2017,01:03 PM IST