मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वाईएस शर्मिला कौन हैं? आंध्र प्रदेश कांग्रेस की नई अध्यक्ष, CM जगन रेड्डी की बहन...

वाईएस शर्मिला कौन हैं? आंध्र प्रदेश कांग्रेस की नई अध्यक्ष, CM जगन रेड्डी की बहन...

YS Sharmila 4 जनवरी को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं थीं और अब उन्हें आंध्र प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>आंध्र प्रदेश कांग्रेस की नई अध्यक्ष, CM जगह मोहन रेड्डी की बहन-कौन हैं वाईएस शर्मिला?</p></div>
i

आंध्र प्रदेश कांग्रेस की नई अध्यक्ष, CM जगह मोहन रेड्डी की बहन-कौन हैं वाईएस शर्मिला?

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

Who is YS Sharmila?: हाल ही में अपनी वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस (Congress) में विलय करने वालीं वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) को कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) इकाई का प्रमुख बनाया है. दरअसल 15 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष गिदुगु रुद्र राजू अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद अब नए अध्यक्ष के रूप में वाईएस शर्मिला को नियुक्त किया गया है. आइए जानते हैं कौन हैं वाईएस शर्मिला?

 ‘जगन की तीर’ 

वाईएस शर्मिला आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी और राज्य के मौजूदा सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन है.

साल 2012 में अचनाक जगन मोहन रेड्डी ने कांग्रेस छोड़कर YSRCP का गठन किया था. उनके साथ कुछ विधायक भी कांग्रेस से अलग हो गए थे. कुछ दिन बाद जगन मोहन रेड्डी भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेज दिए गए थे तब उनकी मां वाईएस विजयम्मा और बहन वाईएस शर्मिला ने नई पार्टी को संभाला था.

उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में जगन की गिरफ्तारी के बाद मैराथन पदयात्रा की थी. तब उन्होंने खुद को ‘जगन का तीर’ कहा था.

शर्मिला पार्टी की एक सक्रिय सदस्य थीं. इसके बाद जगन जेल से बाहर आए, चुनाव लड़ा और सीएम बने. इसी के बाद दोनों भाई-बहनों में नहीं बनी. शर्मिला के करीबी सूत्रों का आरोप है कि वाईएसआर कांग्रेस के लिए इतनी मेहनत करने के बावजूद जगन उन्हें जगह देने के लिए तैयार नहीं थे. इस बीच, दोनों के पिता के पास कथित तौर पर मौजूद भारी संपत्ति को लेकर भी पारिवारिक विवादों को लेकर कई खबरें सामने आईं.

इसके बाद शर्मिला ने वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) नाम से अपनी पार्टी शुरू करने का फैसला किया. साल 2021 में वाईएस शर्मिला ने मीडिया के सामने यह स्वीकार किया कि उनके भाई के साथ उनके राजनीतिक मतभेद हैं और जुलाई 2021 में ही उन्होंने YSR तेलंगाना पार्टी का गठन किया. लेकिन तेलंगाना में शर्मिला को ज्यादा उपलब्धियां हासिल नहीं हुईं.

और अब शर्मिला ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया है और वह आंध्र प्रदेश में कांग्रेस की अध्यक्ष बन चुकी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT